Latest News

आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता की पद पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

neemuch headlines March 17, 2021, 6:36 pm Technology

नीमच! जिले में संचालित महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाडी कार्य- कर्ताओं, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पूर्णतःअस्थाई(मानसेवी)एवं मानदेय आधारित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र की उसी राजस्व ग्राम,शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए।दिनांक 01.01.2021 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए। शहरी क्षेत्रों में समय-समय पर नवीन परिसीमन अनुसार परिवर्तित वार्ड की निवासी होना आवश्‍यक है। जिस केन्द्र पर नियुक्ति की कार्यवाही की जानी है।संबंधित पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची अनिवार्य रूप से संलग्न करे,ताकि अंकों के निर्धारण में सुविधा हो सके। संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णतःभरे आवेदन पत्र आवश्यक सहपत्रों एवं हस्ताक्षर सहित अपने क्षेत्र की संबंधित महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत करेंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2021 सांय 5 बजे तक(कार्यालयीन दिवस) है।अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 15 अप्रेल 2021 सांय 5 बजे तक किया जावेगा। दावे आपत्तियां 26 अप्रेल 2021 सांय 5 बजे तक प्राप्‍त की जावेगी। दावे आपत्तियों का निराकरण उपरांत अंतिम चयन सूची का प्रकाशन 7 मई 2021 सांय 5 बजे तक किया जावेगा।जावद के वार्ड नम्‍बर 6,ग्राम ढोढर ब्‍लाक(रामपुरा),ग्राम चचोर (रामपुरा), ग्राम पालडा (रामपुरा),में आंगनवाडी कार्यकर्ता का एक-एक पद रिक्‍त है,इसी तरह ग्राम जाट के वार्ड नम्‍बर चार, ग्राम बावलनई के वार्ड क्रमांक एक, ग्राम बांगरेड के वार्ड नम्‍बर तीन,रामपुरा के वार्ड नम्‍बर एक,ग्राम पालडा ,नगरपालिका नीमच के वार्ड क्रमांक एक, केंद्र क्र.71, सिंगोली के वार्ड नम्‍बर चार में,एक-एक सहायिका का पद रिक्‍त है। साथ ही ग्राम पंचायत भादवामाता के ग्राम रायसिहपरा में मिनी आंगनवाडी कार्यकर्ता का एक पद रिक्‍त है।

Related Post