जनपद मनासा द्वारा वाहन किराये पर लेने निविदा आमंत्रित

neemuch headlines March 17, 2021, 5:07 pm Technology

नीमच! जनपद पंचायत मनासा के उपयोग हेतु एक न्यू बोलेरो जीप नवीन,एक वर्ष पुरानी किराये पर लिये जाने हेतु निविदा आमंत्रित की गई है।इच्छुक व्यक्ति से बंद लिफाफे में जनपद पंचायत मनासा की जारी शर्तों के अधीन 23 मार्च 2021 सांय 4:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। निविदाकार को निवीदा के साथ 5000/- रू की राशि का डी.डी.जो कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा के नाम से देय होगा जमा करवाना होगा। प्राप्त निविदाओं के बंद लिफाफे इसी दिन सांय 05:00 बजे उपस्थित निविदाकार अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोले जावेगें।निविदा फार्म कार्यालयीन समय में प्राप्त किये जा सकेंगे। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में (अवकाश के दिनों को छोडकर( जनपद पंचायत कार्यालय मनासा से प्राप्त की जा सकती है।

Related Post