Latest News

मनासा पुलिस ने 52 किलो डोडाचुरा के साथ 5000 के ईनामी तस्कर सहित तीन आरोपी किये गिरफ्तार

Neemuch Headlines March 15, 2021, 10:41 pm Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक नीमच सुरजकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश, एसडीओपी संजीव मूले के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए हांसपुर फंटा हनुमान मंदिर के सामने नाकाबंदी कर मोटर सायकल हिरो डिलक्स कमांक RJ 19 US 5413 पर आये तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे वाले दो बेगो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 52 किलोग्राम जप्त किया जाकर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि गिरफ्तार आरोपी गोपाल पिता इंदरसिंह बंजारा जो शातीर तस्कर होकर यह पुलिस थाना गांधी सागर पुलिस थाना गरोठ जिला मंदसौर एवं पुलिस थाना झाब जिला जालोर राजस्थान के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणो में घटना दिनांक से फरार चल रहा था,

जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा 5000 रूपए का ईनाम उद्घोषित किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:-

01. गोपाल पिता इंदरसिंह कछावा जाति बंजारा उम्र 28 साल निवासी ग्राम झिकरिया रूंडी (मालाहेडा ब्लाक) थाना मनासा

02. दिनेश पिता खेराजमल जाट उम्र 25 साल निवासी खातियासणी थाना डांगीयावास जिला जोधपुर

03. मालाराम पिता कालुराम जाट उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिथावास थाना डांगीयावास जिला जोधपुर। 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा के.एल. दांगी व उनकी टीम सउनि भोपालसिंह सिसोदिया, आर. देवेन्द्रसिंह, आर. विजय गुनेरा, आर. देवेन्द्र गुर्जर, आर. धर्मेन्द्रसिंह, आर. श्यामसिंह सैनिक घनश्याम राठौर का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post