नीमच 12 मार्च को माननीय न्यायलय जबलपुर ने एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया जिसमें जनवरी 2021 में फर्म शशांक जायसवाल के 1) मैनेजर राहुल शर्मा व 2) प्रवीण सालवी है ,जो एशियाई पेंट कॉलोर स्टैनर से कलोंजी पर रंग कर रहे थे,मौके से 16 लाख की कलोंजी जप्त की गई थी। शशांक जायसवाल कार्यवाही के दिनसे फरार है,उस पर भी रासुका की कार्यवाही की गई थी।
खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ने बताया की फर्म संघवी ट्रेडर्स के मालिक 3)अमित संघवी जो निम्बाहेड़ा में धनिये में कॉलोर करवा कर इंदौर व अन्य राज्यो में सप्लाई करते थे,उन्हें पकड़ गया था और 5 लाख का मिलावटी कॉलोर युक्त धनिया जप्त किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा उनके ऊपर लगी रासुका को मान्य कर दिया गया है।उक्त फर्म पर कार्यवाही के दौरान मंडी व्यापारी सुनील टोपी, कमलेश गोस्वामी पर भी रासुका की गई थी, जिसमे कमलेश भी रासुका में इंदौर सेंट्रल जेल में बंद है। एक मंडी व्यापारी फरार है,जिस पर पुलिस द्वारा 10000 रु का इनाम घोषित किया गया है। उक्त लोगो द्वारा एक संगठित माफिया के रूप में मिलावटखोरी को अंजाम दिया जा रहा था। नीमच जिले में अभी तक 13 रासुका लगाई गई है ,और जिसमे भी गिरफ्तारी हुई है उसे माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर NSA एडवाइजरी बोर्ड ने मान्य किया है।