Latest News

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बैठक हुई संपन्न जातिगत आरक्षण विरोध में महारैली एवं जन सभा में आने का सिंगोली क्षैत्र में दिया निमन्त्रण

Neemuch Headlines March 13, 2021, 11:46 am Technology

सिंगोली। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष पुखराज सिंह जवाजा, जिला सरक्षक एवं रैली प्रभारी सिंगोली चैतन्य सिंह राठौर बसेड़ी भाटी, जिला सलाहकार भोजराज सिंह आक्या, जिला उपाध्यक्ष दलेंद्र सिंह सिसोदिया मोडी खेड़ा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विक्की बन्ना बागरेड, जिला सह प्रभारी प्रताप सिंह रूपपुरा, जिला मंत्री महावीर सिंह रानीपुरा, जिला अध्यक्ष गिरिराज सिंह रूपपुरा, सह मीडिया प्रभारी उत्तम सिंह सोनगरा, बजरंग व्यायामशाला पहुच बालाजी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त कर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला पदाधिकारीयो ध्दारा सिंगोली क्षैत्र के समस्त राजपूत समाज के सरदारों की बैठक आहुत कि गई जिसमें आगामी 18 /3 /2021 को जातिगत आरक्षण के विरोध में महारैली एवं महासभा को सफल बनाने पर चर्चा कर मार्गदर्शन दिया गया जिसमें बताया गया कि वर्तमान में जातिगत आरक्षण का दंश सभी सर्वसमाज कि प्रतिभाओं के मार्ग में सबसे बडी बाधा है जिससे कोई भी समाज अछूता नहीं है आज जिस परिवार ने एक बार आरक्षण का लाभ ले लिया उसके परिवार को आरक्षण बन्द होकर आर्थिक आधार पर गरीब अन्य परिवारो को आरक्षण मिलना चाहिए जिससे आरक्षण का लाभ हर आर्थिक रूप से पिछड़े हुऐ गरीब परिवारों को मिले अतः इस आरक्षण रूपी दानव को खत्म करने के लिए सर्वसमाज को आगे आकर आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को बुलन्द कर सरकार तक पहुचाना है वह आने वाली 18 मार्च को सर्वसमाज को नीमच में महारैली एवं महासभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा अपना विरोध दर्ज कराना है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ध्दारा सिंगोली तहसील कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सर्व सहमति से विक्रम सिंह चुण्डावत जराड को तहसील महामंत्री पद कि जिम्मेदारी दी गई इस मौके पर तहसील अध्यक्ष प्रदीप बन्ना अरनिया ,उपाध्यक्ष तिलक सिंह उम्मेदपुरा,अजीत सिंह चुण्डावत बडावदा, हिम्मत सिंह ,जोगिन्दर सिंह, जितेन्द्र सिंह, सूरजभान सिंह जराड, प्रताप सिंह रूपपुरा, महेंद्र सिंह फुसरिया, शिवराज सिंह जसवंत पुरा, महेंद्र सिंह गौड खवाई, बबलू बना जमुनिया रावजी, देवराज सिंह चुण्डावत, भोजराज सिंह पंवार,भीम सिंह चुण्डावत, राजपूत समाज सिंगोली अध्यक्ष रतन सिंह सिसोदिया उपाध्यक्ष गोपाल सिंह कच्छावा, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, रोशन सिंह सिसोदिया, भुभम बन्ना परमार, अन्तर सिंह राठौड़, संतोष सिंह सिसोदिया, अजय सिंह शक्तावत, विक्रम सिंह हाड़ा, अजय सिंह सांखला, जितेन्द्र सिंह हाड़ा, महेंद्र सिंह राठौड़, सिंगोली आदि राजपूत समाजजन उपस्थित थे एवं सभी ने इस महारैली को सफल बनाने के लिए सर्वसमाज से रैली में पहुचने कि अपील की एवं पदाधिकारियों का माला पहना स्वागत अभिनन्दन किया गया।

Related Post