Latest News

सैनिक पाठशाला द्वारा भर्ती पूर्व शारीरिक दक्षता मापदंड कार्यक्रम 14 को

विकास सुथार March 13, 2021, 9:41 am Technology

जीरन में आगामी आर्मी भर्ती देवास से पूर्व निशुल्क शारिरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन

जीरन। नीमच जिले के जीरन नगर में निशुल्क सेवा देने वाली एक संस्थान सैनिक पाठशाला द्वारा आर्मी सीआरपी पुलिस की परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही हैंजिसमे लंबाई, वजन ,दोड़ का परीक्षण अनुभवी ट्रेनरो द्वारा किया जा रहा है जहां शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करवा कर भर्ती से पहले परीक्षण दक्षता कार्यक्रम रखे जाते हैं वह कार्यक्रम जीरन की एक अनोखी संस्थान सैनिक पाठशाला द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जीरन नगर व आसपास के 50 गांव के लड़के शामिल होंगे और जिन लड़कों को अपने शारीरिक दक्षता मापदंड जांचना है वह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं सैनिक पाठशाला ने निवेदन किया है कि जिन लड़कों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है या प्रवेश पत्र हैं वह अपना आधार कार्ड व प्रवेश पत्र साथ में लावे सैनिक पाठशाला जीरन द्वारा आगामी आर्मी भर्ती देवास(मप्र)की तैयारी में जुटे हुए सभी इच्छुक जवानों के लिए भर्ती पूर्व अपनी शारिरिक दक्षता जांचने के लिए दक्षता परीक्षण का आयोजन 14 मार्च रविवार को किया जाएगा जीरन के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान जीरन में सुबह 5 बजे से 6 बजे तक प्रवेश का समय रहेगा। हाईट, वैट, रन,बीम, चेस्ट, डिच का अनुभवी ट्रेनर्स(भूतपूर्व सैनिकों) द्वारा मापदंड किया जाएगा। शारिरिक दक्षता परीक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार के रूप में 2100 रुपये और तृतीय पुरूस्कार के रूप में 1100 रुपये प्रदान किये जायेंगे।

Related Post