Latest News

लंबे समय से आ रही एयरटेल टावर की समस्या से अब अल्हेड़ वासियो को मिलेगी राहत, विधायक मारू की एक और सौगात

Neemuch Headlines March 12, 2021, 1:02 pm Technology

विधायक मारू ने लिखा था सांसद गुप्ता व कलेक्टर को पत्र

मनासा। मनासा विधानसभा का अल्हेड़ गांव, आबादी करीब 5000 हजार लेकिन गांव में किसी भी कंपनी की टॉवर नहीं लगा था इससे ग्रामीणों खासकर विद्यार्थियों को परेशानी हो रही थी। विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने सांसद सुधीर गुप्ता व कलेक्टर को पत्र लिखकर अल्हेड़ में शासकीय अथवा निजी कंपनी का टाॅवर लगाने की मांग की। इस पर गांव में एयरटेल कंपनी को टाॅवर लगाने की स्वीकृति दी गई है। जल्द टाॅवर लगेगा और ग्रामीणों को 4 जी नेटवर्क सुविधा का लाभ मिलेगा।

मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्हेड़ वर्तमान में एक भी टाॅवर नहीं हैं। नेटवर्क सुविधा नहीं होने से आमजन को परेशानी हो रही हैं। कोविड 19 के चलते ऑनलाइन पढाई चल रही है लेकिन नेटवर्क होने से विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। नेटवर्क के लिए ग्रामीणों को घरों की छतो अथवा गांव से बाहर जाकर बात करना पड़ती थी। ग्रामीणों ने विधायक माधव मारू को अपनी समस्या से अवगत कराया और अल्हेड़ में 4 जी नेटवर्क हेतु टाॅवर लगाने की मांग की। इस पर विधायक मारू ने सांसद सुधीर गुप्ता व कलेक्टर को पत्र लिखा। उन्होने अपने पत्र में कहा अल्हेड़ एक बड़ी पंचायत हैं। वर्तमान में यहां एक भी टाॅवर नहीं हैं। नेटवर्क नहीं मिलने से आमजन को परेशानी हो रही हैं। कोविड 19 के चलते आॅनलाइन षिक्षा भी चल रही है लेकिन नेटवर्क होने से विद्यार्थियों को भी परेषानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों व विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अल्हेड़ में शासकीय अथवा निजी कंपनी का टाॅवर लगना आवश्यक हैं। इस पर गांव में अल्हेड़ में एयरटेल कंपनी को टाॅवर लगाने की स्वीकृति दी गई हैं। कंपनी ने टाॅवर लगाने की प्रक्रिया शुरू की दी है। जल्द गांव में टाॅवर खड़ा होगा और ग्रामीणों को 4 जी नेटवर्क सुविधा का लाभ मिलेगा।

Related Post