Latest News

भव्य कलश यात्रा के साथ भोलेनाथ प्रतिमा अनावरण, ऐतिहासिक शोभायात्रा मे कावड़ यात्रा, कलशयात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

बबलू माली March 12, 2021, 11:48 am Technology

सरवानिया महाराज। शहर में भव्य कलश यात्रा के उपरांत धार्मिक अनुष्ठानों के बीच भगवान भोलेनाथ प्रतिमा का अनावरण हुआ। शहर के धामनिया लासूर चौराहे पर स्थित श्री काल भैरव मुक्तिधाम में गुरुवार को सुबह हवन के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शोभा यात्रा कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकलकर मुक्ति धाम पहुंची । इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती , भजन कीर्तन मंडली एवं बैंड बाजे भक्ति गीतों का गुणगान करते रहे। इससे माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया। शोभायात्रा एवं मंगल कलश यात्रा नगर के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर श्री काल भैरव मुक्तिधाम पर समाप्त हुई। वहा भोलेनाथ की प्रतिमा को मंत्रोच्चारण के बीच नव निर्मित स्टेचू पर स्थापित किया गया ।

इसके साथ ही सदर बाजार महाकाल ग्रप के सहयोग से बने बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा के सामने फाउंटेन के बीच 11 फीट का त्रिशूल भी स्थापित किया गया। इस आयोजन के साथ ही परम पुज्य गुरुदेव डा. श्री मिथिलेश जी नागर के द्वारा एक दिवसीय महाशिवपुराण कथा का वाचन भी किया गया ।

इसके पश्चात ठीक 4 बजे बाबा भोलेनाथ की लगभग 30 क्विंटल वजनी मूर्ति का अनावरण मूर्ति दानदाता स्वर्गीय श्री केसरिमल बंबोरिया धर्मपत्नी श्रीमती चंदादेवी बंबोरिया की स्मृति में ललित सुनील दिलीप बंबोरिया परिवार द्वारा किया गया। आयोजन समपन्न होने के पुर्व श्री काल भैरव मुक्ति धाम सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश वीरवाल द्वारा सभी दानदाताओं नगरवासीयो क्षेत्रवासीयो एवं सहयोगियों तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये सभी शिव भक्तों , स्थानीय पुलिस चोकी पुलिस प्रशासन , विद्युत विभाग नगर परिषद का आभार व्यक्त किया। अंत में महाप्रसादी का आयोजन हुआ।

Related Post