Latest News

आत्मनिर्भर भारत में योगदान, ग्राम कानाखेड़ा में नि:शुल्क ब्यूटीशियन व मेकअप कोर्स प्रशिक्षण शुरू

रामेश्वर नागदा March 12, 2021, 7:45 am Technology

 नीमच। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीमच श्री हृदेश के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच श्री संजय जैन के निर्देशन में प्राधिकरण की योजना नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके कौशल उन्नयन का कार्य नीमच जिले में किया जा रहा है। इस अवसर पर आज ग्राम कानाखेड़ा में नि:शुल्क ब्यूटीशियन एवं मेकअप कोर्स का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच कि ऒर से गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सेवाएं योजना के अंतर्गत युवती व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और कौशल विकास करने के उदेश्य से किया जा रहा है। जिसमें प्राधिकरण की पैरालीगल वालेंटियर व प्रशिक्षिका शिवकन्या ने बताया कि प्रशिक्षण में कोई युवती व महिलाएं भाग ले सकती हैं। जिन्हें ब्यूटी पार्लर के बेसिक टिप्स जैसे थ्रेडिंग, हेयर कटिंग, पार्टी मेकअप, ब्लीच, फेशियल, जूड़ा आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षाणार्थी स्वयं ब्यूटी पार्लर का संचालक कर सकती हैं। मौके पर पैरा लीगल वालंटियर रामेश्वर नागदा द्वारा भी युवती व महिलाओं को कानूनी योजना साथ ही इस मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी शिविर में जानकारी दी गई। इस मौके पर शिविर में पूजा बैरागी, गंगा यादव, शिल्पा, आदि मौजूद थे।

Related Post