Latest News

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर सफलतापूर्वक संपन्न, 200 से अधिक जरूरतमंद हुए लाभान्वित

नरेंद्र गहलोत March 10, 2021, 9:49 pm Technology

इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया से जुड़े हुए पत्रकारों के अग्रणी और लगातार सफलतापूर्वक गतिविधियां करने वाले जिले के एकमात्र संगठन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के बैनर तले आज निशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। स्थानीय कलेक्टर कार्यालय चौराहा आंजना जी के ऑफिस के सामने नीमच हेडलाइंस कार्यालय पर सुबह 10:30 बजे आयुष्मान कार्ड पंजीयन बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नॉमिनेशन इंचार्ज व ई डाटा एक्सपर्ट कमलेश जैन ने मां सरस्वती की पूजा की पश्चात लैपटॉप ऑन कर आयुष्मान कार्ड के लिए आने वाले लाभार्थियों को समग्र आईडी से उनकी पात्रता- अपात्रता चिन्हित कर उन्हें बताया गया ।

केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप पात्र जरूरतमंद के आयुष्मान कार्ड पंजीयन तुरंत किए गए करीब 60 से अधिक कार्ड का ई जनरेशन तुरंत हो गया। बीच में कई बार सर्वर डाउन होने की समस्या आई, कई जरूरतमंदों के बायोमेट्रिक फिंगर इंप्रेशन में भी दिक्कत आई, समग्र पंजीयन में त्रुटि पाई गई। लेकिन सभी कठिनाइयों को पार करते हुए शाम 4:30 बजे तक 200 से अधिक जरूरतमंद की पात्रता अपात्रता जांच की गई, ई कार्ड जनरेट हुए व आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब संरक्षक हरीश अहीर, अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय, सचिव अविनाश जाजपुरा, मीडिया प्रभारी अफजल कुरेशी, टूर कोऑर्डिनेटर गोपाल मेहरा, वेबसाइट कोऑर्डिनेटर विनोद गोठवाल, विशिष्ट सदस्य दिनेश नलवाया, राकेश मालवीय, मनीष बागड़ी, नरेंद्र गहलोत व पत्रकार महेश जेन, राहुल मेघवाल, राकेश गुर्जर, जुगलकिशोर राठौर सहित कई पत्रकारगण मौजूद रहे ।

Related Post