चित्तौड़गढ़। कपासन पुुलिस ने मोबाइल टावर से 43 बेैटरियां चोरी करने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के अनुसार गांव गौराजी का निम्बाहेडा में राजमार्ग के पास लगे जीओ के टावर से 20 फरवरी को टावर संचालन के लिये वहां लगी 22 बैटरियो की चोरी होने का प्रकरण दर्ज हुआ। इसी प्रकार 22 दिसम्बर को भी गांव रोलिया में स्थित एयर टेल कम्पनी के टावर से 21 बैटरियां चोरी होने की घटना को पंजिबद्व किया गया। जिस पर जिलापुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव व कपासन डीएसपी दलपत सिंह भाटी के निर्देश पर अनुसंधान आरम्भ किया गया। जिसमें दोनो घटनाओ का एएसआई नन्दलाल सैनी व एएसआई विक्रम सिंहह को अनुसंधान सौपा गया। जिस पर पुलिस ने बुघवार को गोराजी का निम्बाहेडा चोरी प्रकरण में चाकुडा निवासी किशन लाल खटीक पिता ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया । इसी प्रकार रोलियो जीओ टावर से बैटरिया चुराने के आरोप में एएसआई नन्दलाल सैनी ने निम्बाहेडा सदर थानान्तर्गत मण्डागुलफरोशन निवासी दरीया नाथ पिता माननाथ को गिरप्तार किया है। पुलिस दोनो आरोपियो से पुछताछ में जुटी है।