Latest News

मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित, आंचलिक पत्रकारों को दी गई प्रमुखता

Neemuch Headlines March 10, 2021, 7:49 pm Technology

पत्रकारिता की मूल जड़ आंचलिक पत्रकार- पत्रकार मुस्तफा हुसैन

नीमच। मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष समीर पाठक की अनुशंसा पर बुधवार को नीमच जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली शाह ने नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें महामंत्री पद पर राजेन्द्र सिंह राठौर, मनीष चांदना, परमजीत सिंह फौजी, सचिव पद पर राजेश भंडारी, उपाध्यक्ष पद पर आलम तौकीर, दीपक किलोरियां, चिरांग, एसएस कच्छावा, सह सचिव तरलिन सलुजा, कोषाध्यक्ष पवन राव शिंदे, मीडिया प्रभारी मोहन नागदा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश मेनारिया के साथ सदस्य के रूप में राजा प्लास, अंकित जैन, इकबाल हुसैन, संजय नागदा, मदन सिंह धानका, मोईनुद्दीन, हिमांशु राजोरा को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही नीमच तहसील अध्यक्ष पद पर रतन शर्मा, जीरन तहसील अध्यक्ष पद पर आजाद मंसुरी, जावद अध्यक्ष पद पर प्रंशात पुरोहित, मनासा तहसील अध्यक्ष पद पर शब्बीर बोहरा, रामपुरा तहसील अध्यक्ष पद पर अजय सिंह सिसौदिया, सिंगौली तहसील अध्यक्ष पद पर संतोष गुर्जर को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर बाबजी नेटवर्क प्रायवेट लिमिटेड के दफ्तर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री मुस्तफा हुसैन की मौजूदगी में सभी पदाधिकारी व सदस्यों को नियुक्ती पत्र देकर स्वागत किया गया इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री मुस्तफा हुसैन ने संबोधित करते हुवें कहा कि पत्रकारिता की मूल जड़ आंचलिक पत्रकार है जो शहर तक खबरें पहुंचाते है और वो खबर प्रिट, इलेक्ट्ानिक व वेब मीडिया की हेडलाईन बनती है साथ ही रियायती दर पर भूखंड वितरण को लेकर श्री मुस्तफा हुसैन ने कहा कि सबसे ज्यादा हक भी आंचलिक पत्रकारों का है साथ ही हम सबको मिलकर ग्रामीण पष्ठ भूमि के पत्रकारों को आगे लाना चाहिये क्यों अक्सर ये लोग पर्दे के पीछे के हीरो है इन्हे अब आगे आने और लाने की जिम्मेदारी भी हमारी है वही उन्होने कहा कि सालों से ग्रामीण अंचल और तहसील मुख्यालय पर काम करने वाले पत्रकारों को जनसम्पर्क विभाग पत्रकार नही मानता जबकि होना यह चाहिए की इन तमाम पत्रकारेां को मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठनों की अनुंशसा पर अधिमान्य पत्रकार बनाया जाना चाहिए, उन्होने यह भी कहा कि नीमच जिले के तमाम पत्रकारों के साथ कैमरामेन, काॅपी एडिटर, प्रेस फोटो ग्राफर को भी रियायती दर पर भूंखड दिये जाने चाहिए, क्योंकि हर खबर में वे भी बराबर के शरीक है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुश्ताक अली शाह ने सभी पत्रकारों से पत्रकारों के हक में एक जुट होने का आव्हान किया और कहा कि वे पत्रकारों के साथ हर अवसर पर कधे से कधा मिलाकर खड़ें है वही इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Post