Latest News

फ्रेंड्स क्लब मनासा द्वारा आयोजित टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में नागदा इलेवन हुई विजय, बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए क्रिकेट प्रेमी

मंगल गोस्वामी March 10, 2021, 7:41 pm Technology

मनासा। फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकांबला नागदा इलेवन बैलारी व कारुंडा सुपर किंग्स के बीच खेला गया। राष्ट्रगान जनमनगण के साथ प़्रारभ हुए फाइनल मैच को देखने बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। नागदा इलेवन बेलारी ने टॉस जीत कर पहले बेटिंग चुनी। बेलारी के ओपनर काली व रितेश ने पारी की शुरूआत की। काली तीसरे ओवर में दीपक की गेंद पर आउट होने से पहले 22 रन बनाएं। दूसरे बल्लेबाज के रूप में वसीम बेलरी मात्र 4 रन पर आउट हो गए। चौथे बल्लेबाज एहसान ने किशन की तीन गेंदो पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। तीसरे विकेट के रूप में रितेश ने मात्र 4 रन पर आउट हुए। बेलारी के एहसान ने 3 छक्कों की मदद से 23 रनों की पारी खेली। 12 ओवर के इस मैच में बेलारी के 10 ओवर में 110 रन बने। पांचवे विकेट के रूप में हिमांशु आउट हुए। साहिल शामगढ़ ने 11 गेंदों पर धुवांंधार 34 रन बनाए। नन्नू आलोट 11 रन बना कर आउट हुए। अल्पेश ने तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। नागदा इलेवन बेलारी ने 12 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए। बेलारी के 148 रन के जवाब में कारुंडा सुपरकिंग्स के ओपनर राहुल नकवाल ने पहले ही ओवर में दो चोको व दो छक्कों से 20 रन बटोरे। ओपनर बल्लेबाज मुस्तकीम ने 14, राहुल नकवाल 26 रन बना कर कैच आउट हुए। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 174 बनाते हुए 7 विकेट भी चटकाए।तीसरे बल्लेबाज के रूप में नीलेश 12 रन बनाकर आउट हुए। राहुल जादोन 0 पर आउट हुए। कारुंडा के 5 ओवर में 57 रन बने। जिम्मी बांसवाड़ा छक्का मारने के चक्कर मे बाउंड्री पर कैच दे बैठे। कप्तान सद्दाम 18 रन, बाला 7 रन, पंकज के आकर्षक 48 रन भी कारुंडा को जीत नही दिला सके। नागदा इलेवन के राजपाल ने ग्यारवे ओवर में मात्र 2 रन दे कर 3 विकेट लेकर कारुंडा की पराजय तय कर दी। ओर मैच के मैंन आंंफ द मैच रहे। कारुंडा सुपर किंग्स टीम फाईनल के रोमांचक मेच में 12 ओवर में 138 रन बनाकर 10 रनों से पराजय का सामना करना पडा। विजेता नागदा इलेवन बेलारी को श्याम सोनी की तरफ से 1 लाख रूपए एवं ट़्राफी दी गई। उपविजेता टीम कारुंडा सुपर किंग्स को द्वितीय पुरूस्कार इन्दरमल पामेचा द्वारा 51 हजार रूपए व शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। वही टूर्नामेंट के मैन आंफ द सीरीज राहुल नकवान को 11 हजार रूपए एवं ट़्राफी का पुरूस्कार प़्रशांत शर्मा द्वारा दिया गया। इस दोरान मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री नरेन्द़ नाहटा, जेके सिक्सर खंडेलवाल, ब्लाक अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गीय, भाजपा नेता राहुल सोनी, ब़्रजेश राठोर, घीसालाल शर्मा, संदीप ग़्रोवर सहित खिलाडी, दर्शक एवं आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post