Latest News

महिला की हत्या का कंजार्डा और मनासा पुलिस ने किया 6 घण्टे में खुलासा, हत्यारा पति गिरफ्तार

नरेंद्र गहलोत March 10, 2021, 5:47 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा संजीव मुले एवं था. प्र. मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी के मार्गदर्शन तथा पुलिस चैकी कन्जार्डा प्रभारी उप निरीक्षक शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पति द्वारा अन्य महिला से प्रेम प्रसंग में आडे आ रही अपनी पत्नी की कुल्हाडी से मार कर निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस चैकी कंजार्डा थाना मनासा पुलिस ने एफआईआर के 6 घण्टे के भीतर ही आरोपी पति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण: - दिनांक 07-08.03.21 की दरमियानी रात को राकेश भील निवासी ग्राम छोटा गोठडा ने अपनी पत्नी हिरा बाई को गैर महिला से बात करने से रोकने के साथ कुल्हाडी के हत्थे व मुंद से मार-मार कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को दूसरे कमरे में रख कर मूल घटना स्थल को बन्द कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं खुद के कपडों को छुपा दिया गया था। विवेचना के दौरान की गयी कार्यवाही - दिनांक 08.03.21 को कंजार्डा चैकी पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छोटा गोठडा में एक नवविवाहिता की अप्राकृतिक मृत्यु हुई है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 19/21 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच शरू की गई जांच के दौरान मृतिका हीरा का बाई शव उसके ससुराल के एक कमरे में रखा होकर मृतिका के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए जो घटना संदेहास्पद होने से घटना स्थल व आस पास बारीकी से साक्ष्यों की तलाश करते पास वाले बन्द कमरे में संघर्ष के निशान, मृतिका की एक बिछूडी, कडा, प्लास्टिक की चुडी के टूटे हिस्से, खून से सनी लूगडी, लडकी के टूटे हिस्से आदि मिले जिससे स्पष्ट हुआ कि मृतिका के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को दूसरे कमरे में रखा गया है। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाकर शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिसमें डाॅक्टर द्वारा भी मृतिका की हत्या होना लेख किया। मृतिका के परिजनों से पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि मृतिका हीरा बाई का पति राकेश भील ग्राम दन्तलाई की एक महिला से फोन पर बात करता था। जिस वजह से पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था। घटना दिनांक की रात को भी राकेश भील द्वारा अपनी पत्नी हीरा बाई के साथ मारपीट करना पाया गया। मर्ग की सम्पूर्ण जांच पर से आरोपी राकेश भील द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर साक्ष्य छुपाने की नियत से आलाजरब छुपाना पाया जाने से अपराध क्रमांक 104/21 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक के.एल.डांगी एवं चोकी प्रभारी कन्जार्डा उप निरीक्षक शिव रघुवंशी को हत्या के प्रकरण का खुलासा कर आरोपी पति को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा सूचना संकलन कर महिला की हत्या के गंभीर मामले में आरोपी पति राकेश भील को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय मनासा पेश किया गया। जप्त सामग्री :- एक कुल्हाडी का हत्था व मुंद जिससे मृतिका की हत्या की गई, आरोपी के खून से सने कपडे जो घटना से समय धारण किए हुए थे, घटना स्थल से कई भौतिक साक्ष्य। गिरफ्तार आरोपी:- राकेश पिता रामचन्द्र भील उम्र 24 साल नि. ग्राम छोटा गोठडा चैकी कंजार्डा थाना मनासा। सराहनीय कार्यवाही:- उक्त कार्यवाही में चैकी प्रभारी कंजार्डा उप निरीक्षक शिव रघुवंशी, प्रआर0 आनन्द निशाद, आर0 नवीन सिंह एवं आर0 मुकेश मछार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post