Latest News

आगामी त्यौहारों को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक

Neemuch Headlines March 10, 2021, 4:43 pm Technology

मनासा। नगर में आगामी त्यौहारो को देखते हुए कानुन व्यवस्था को लेकर मंगलवार शाम को पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एस डी एम मनीष जैन, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, एस डी ओ पी संजीव कुमार मुले थाना प्रभारी के एल डांगी सहित नगर के प्रभुत्व नागरिकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि नगर में आगामी धार्मिक त्यौहार शिव रात्रि पर नगर में किसी भी प्रकार का जलुस

वगैरह नहीं निकले मन्दिरों में कोई भी धार्मिक आयोजन में प्रसाद वितरण के लिए फूड प्वाइजनिंग लायसेंस आनलाईन लेना है जो मात्र पचास रुपए में मिल जावेगा कोई भी धार्मिक आयोजन करना गाइड लाइन के अनुसार नियमों को ध्यान में रखते हुए ही करना है वहीं थाना प्रभारी के एल डांगी ने

बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि आप सभी कोराना गाइड लाइन व यातायात के नियमों का पालन करें साथ ही नगर के सभी व्यापारी डस्ट बिन अवश्य रखें ताकि मनासा नगर साफ व स्वच्छ रहे।

होलीका दहन पर पैड़ नहीं काटे जहां तक हो गो शाला से

वैस्टेज भूसा लाकर व कन्डा का उपयोग करें व वैस्टेज लकड़ियों का उपयोग करें। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में उपस्थित न. प. के पुर्व अध्यक्ष यंशवन्त सोनी, प्रदुम्न मारू, बंशीलाल राठौर , रामगोपाल मंत्री ( मनीष) गोपाल सोनी पहलवान माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष कैलाश आगार, मधुसूदन मुगड, गुलाम अब्बास बोहरा, चिचानी गोपाल विजयवर्गीय ( बाबू) पंकज सोनी, सुल्तान भाई, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Related Post