Latest News

सदस्यता अभियान का हुआ शंखनाद, पुरे जिले में एक साथ बन सकेंगे संस्था के सदस्य

Neemuch Headlines March 9, 2021, 8:15 pm Technology

नीमच। आल इण्डिया ह्यूमन राइट & सोशल जस्टिस कौंसिल मानव अधिकार एव सामाजिक न्याय के क्षेत्र मैं सघर्षरत अखिल भारतीय संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सदस्यता अभियान का नीमच जिला इकाई के अध्यक्ष आशीष बंग ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद खालिद कैस की अनुमति से नीमच जिला इकाई द्वारा 8 मार्च से 31 मार्च 2021 को महिला दिवस से महिलाओं को अपने सम्मान के लिए आगे आने के लिए ऑल इंडिया हुमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस काउंसिल द्वारा सदस्यता अभियान का शंखनाद किया है। जिसमें सामाजिक न्याय क्षेत्र की महिलाएं एवं सोशल एक्टिविटीज मैं आगे आकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली महिलाएं सदस्यता ग्रहण कर अपना सम्मान बनाने के लिए आगे आए वही साथ में सदस्यता अभियान में पुरुष भी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। जिस किसी महिला एवं पुरुष को सदस्यता ग्रहण करनी है वे निम्नलिखित पद पर पदस्थ नीमच जिला इकाई के सदस्य के व्हाट्सएप नंबर पर अपना हस्तलिखित आवेदन वह आधार कार्ड एक फोटो मोबाइल नंबर भेज सकते हैं। तथा नीमच जिले के सदस्यता अभियान के प्रभारी देवेंद्र सिंह राणावत जिला महामंत्रीव्हाट्सएप नंबर 9977004933, सुश्री रुखसार बानो जिला सह सचिव

8982703367, जावद तहसील के सदस्य अभियान प्रभारी अमर बंग जिला महामंत्री

7869788677, आशिष राव कदम तहसील जावद अध्यक्ष

9425191292, मनासा तहसील बस्ता प्रभारी विष्णु राठौर (बंटी) जिला उपाध्यक्ष

7869281687, व सिंगोली तहसील के सदस्यता अभियान प्रभारी दिलीप सिंह चुंडावत सिंगोली तहसील अध्यक्ष

9406672101, दिलीप सखलेचा तहसील महामंत्री

9754501535 के नंबर पर व्हाट्सएप पर सदस्यता के लिए आवेदन करें।

उज्जैन संभाग के सभी तहसील एवं जिला स्तर पर ऑल इंडिया हुमन राइट्स सोशल जस्टिस काउंसिल के जिलाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष एवं संस्था के लिए भी आशीष बंग से व्हाट्सएप नंबर 8120123457 पर संपर्क करे।

सदस्यता के लिए:-

(1)आघार कार्ड

(2) पासपोर्ट साईज का फोटोज

(3) स्वयं द्वारा सादे कागज पर आवेदन करें।

Related Post