Latest News

रतनगढ में हुई शांति समिति की बैठक, थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत ने सभी त्यौहार शांंति व सौहार्द से मनाने की अपील की

निर्मल मूंदड़ा March 9, 2021, 3:19 pm Technology

रतनगढ़। आगामी त्यौहारों को देखते हुए स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमे नवागत थाना प्रभारी करणीसिंह शक्तावत, एएसआई शिशुपालसिंह गोड़, प्रधान आरक्षक नारूलाल, सूचना संकलन प्रभारी आर. देवेंद्रसिंह, आर. मोहनप्रकाश, स्थानीय पत्रकारो सहित हिंदू एवं मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग उपस्थित हुए।थाना प्रभारी श्री शक्तावत के द्वारा आगामी त्योहारों महाशिवरात्रि, रंग पंचमी, धूलेंडी, शीतला सप्तमी, रंग तेरस पर्व पर कोरौना काल के तहत जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के दायरों मे रहकर ही आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की हिदायत दी। साथ ही पुलिस प्रशासन से संबंधित किसी भी समस्या या सुझाव के संदर्भ में भी विस्तार से चर्चा की। एवं नगर की समस्याओं से सम्बंधित सुझाव मांगे।थाना प्रभारी। श्री शक्तावत के द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस या जलसे निकाले जाने पर आगामी आदेश तक प्रशासन के प्रतिबंध की भी जानकारी दी। साथ ही शिवरात्रि पर लंगर या प्रसादी हेतु ऑनलाइन फूड लाइसेंस लिए जाने की भी हिदायत दी। जिससे कि फुड पाइजनिंग जैसी किसी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो। थाना प्रभारी द्वारा शांति समिति के सभी सदस्यों को नगर में किसी भी प्रकार के धार्मिक राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रम,कोई भी घटना होने या घटना का अंदेशा होने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने का आग्रह किया। इस अवसर पर शांति समिति के सदस्यों के द्वारा तेज गति से निकलने वाले रेत के डंपरो की गति पर लगाम लगाने, गत दिनों हुए वाहन चोरी की घटनाओं का सुराग लगाने, बस स्टैंड पर प्रतिदिन लगने वाले वाहनो के जाम एवंं बैतरतीब यातायात व्यवस्था मे सुधार करने, त्यौहारों के दौरान होने वाले आयोजनो के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

यह थे उपस्थित:-

बैठक मे हिंदू समाज के प्रमुख प्रहलाद सोनी उस्ताद, अमितसिंह राजपूत टिंकू बना, सुरेश साहू, मुस्लिम समाज के सदर फिरोज पठान पूर्व न.प. अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, धीरज व्यास, कचरूमल गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार एस.पी. व्यास, न.प.से राजेश पटवा, सब इंजीनियर दीपक मुवैल, विद्युत विभाग से मुकेश दुबे, पत्रकारगण निर्मल मूंदड़ा, शिवनंदन छिपा, अनिल शर्मा, संतोष गुर्जर, शत्रुघ्न भाटी, सहित विकास बैरागी, कमल शर्मा, रमेश सोलंकी, विमल व्यास, गोपाल वर्मा, दिनेश वर्मा, राजू खान पठान आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Post