नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में जिले में अपराधों की पतारसी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन, निरीक्षक करणीसिंह शक्तावत थाना प्रभारी थाना रतनगढ के नेतृत्व में उनि ओकारलाल मारिया चैकी डीकेन के द्वारा दिनांक 05.03.2021 को ग्राम पानोली में आरोपी कंवरलाल भील द्वारा स्वंय की पत्नी सुन्दरबाई को जान से मारने की नियत एवं गंभीर रुप से घायल करने के मामले में आरोपी पति कंवरलाल भील को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की गई है।दिनांक 05.03.2021 को ग्राम पानोली में कंवरलाल पिता रुपाजी भील द्वारा उसकी पलि सुन्दबाई को कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है, तो उसकी पल्नि ने कहा कि मुठ्ठी उतार देती हुॅ जिसे कल भोपाजी को दिखा देगे जिस पर पत्नी सुन्दरबाई कमरे के अन्दर मुठी में गेहु लेने चली गई, उसके पीछे आरोपी कंवरलाल भी कमरे के अन्दर चला गया आरोपी द्वारा उसकी पत्नी से गाली गलौच कर कहा की जल्दी गेहू लेकर मुठ्ठी उतार इतनी देर क्यो कर रही है, फिर गुस्से में वहीं पास पडी कुल्हाडी से आरोपी कैवरलाल भील ने जान से मारने की नियत से उसकी पल्नि सुन्दरबाई को दो-तीन वार किए जो उसकी गर्दन पर पीठ पर लगे आरोपी मौके पर कुल्हाड़ी को छोड़कर भाग गया। जिस पर से थाना रतनगढ़ पर अपराध क्रमांक 41/2021 धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त की गई एव मुखबीर सूचना के आधार पर दिनांक 07.03.2021 को आरोपी कंवरलाल पिता रुपाजी जाति भील निवासी ग्राम पानोली पुलिस चैकी डीकेन थाना रतनगढ़ जिला नीमच (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्यवाही:-
उक्त कार्यवाही में उनि ओकारलाल बारिया, प्रआर भंवरसिंह प्रआर नानुराम जोशी, आरक्षक सोनेन्द्रसिंह, आरक्षक योगेन्दसिंह, आरक्षक धर्मेन्द्र गेहलोत, सैनिक विक्रमसिंह का सराहनीय योगदान रहा।