Latest News

बाबा भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई जायेगी, विशाल वाहन रैली के साथ होगी, एक शाम भीम के नाम

Neemuch Headlines March 7, 2021, 4:05 pm Technology

मध्य प्रदेश अजाक्स, समस्त सामाजिक संगठन एवम नाजी संगठन संयुक्त रूप से मनाएंगे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन (अजाक्स), नाजी संगठन तथा समस्त सामाजिक संगठनो द्वारा मिलकर संयुक्त तत्वावधान में 14 अप्रैल 2021 को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती नीमच में मनाई जाएगी।

उक्त निर्णय समस्त सामाजिक संगठनों - जिनमें मेघवाल समाज, यादव समाज, खटीक समाज, मालवीय समाज, रैगर समाज, जटिया समाज, कोरी समाज, वाल्मीकि समाज, भील समाज, जीनगर समाज आदि तथा अजाक्स संगठन एवं नाजी संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आयोजित बैठक में लिया। साथ ही निर्णय लिया गया कि दिनांक 13 अप्रैल 2021 को शाम 5:00 बजे शहीद पार्क, मनासा नाका नीमच से वाहन रैली निकाली जाएगी जो कि नीमच सिटी, नया बाजार होते हुए बारादरी, घंटाघर, पुस्तक बाजार, 40 चौराहा, कमल चौक होते हुए फव्वारा चौक से डॉक्टर अंबेडकर सर्कल नीमच पर समाप्त होगी। वाहन रैली के उपरांत "एक शाम भीम के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 14 अप्रैल 2021 को प्रातः 8:00 बजे दशहरा मैदान पर नाश्ते के साथ प्रातः 10:00 बजे से पैदल रैली प्रारंभ होगी। रैली में बग्गियां, बैंड, डीजे, तरह-तरह की झांकियां, ढोल और झंडे लेकर भीम अनुयाई सम्मिलित होंगे। दशहरा मैदान से रैली सेंट्रल बैंक के सामने होते हुए, 40 चौराहा, कमल चौक होते हुए, फव्वारा चौक से अंबेडकर सर्कल पर पहुंचेगी। अंबेडकर सर्कल पर बाबा साहब की प्रतिमा को माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात विशाल आम सभा का आयोजन किया जाएगा। आम सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाज सेवियों को मंच पर बिठाकर सम्मान दिया जाएगा तथा आम सभा के पश्चात सहभोज का आयोजन किया जाएगा। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के लिए नीमच जिले की विभिन्न तहसीलों में प्रचार प्रसार के लिए समितियां बनाई गई तथा उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों एवं सदस्यों ने आर्थिक सहयोग की घोषणा की।

बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी रमेश कदम, गजेंद्र यादव, बीएल कोयल, जटिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालचंद वर्मा, मालवीय समाज जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल मालवीय, युवा मेघवाल प्रदेश अध्यक्ष राकेश जावरिया, यादव समाज जिला अध्यक्ष राकेश सोन, अजाक्स के संभागीय सचिव नागेश्वर ररोतिया, बालकिशन बनोधा, अजाक्स जिला अध्यक्ष आर पी मेघवाल, यशवंत कुमार गोयल, महेश कुमार जांगड़े लाखन सिंह मौर्य, गोपाल कृष्ण श्रीमाल, मुकेश कुमार वर्मा, सुखलाल जारोरिया, कैलाश चंद्र सूर्यवंशी, विनोद कुमार मेघवाल,गोवर्धन सालवी, रामप्रसाद जाटव, डॉ अशोक चांदनिया, गुणवंत तवर, शंभू लाल परमार, गोपाल कृष्ण सोलंकी, राज कुमार जांगड़े, प्रदीप कुमार सगर, विजय यादव , राकेश आर्य, दशरथ चौरडीया, विकास मेश्राम, गोपाल मेघवाल, नाजी अध्यक्ष विक्रम मेघवाल, मुकेश कुमार दखडीया, हीरालाल मेघवाल, बद्री लाल मेघवाल आदि सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post