Latest News

जिले के डॉक्टरगण देवधर डायग्नोस्टिक पर जांच प्रेषित नहीं करें, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने आईएमए को सौंपा पत्र

Neemuch Headlines March 6, 2021, 8:54 pm Technology

नीमच जिले के डॉक्टरगण विभिन्न जांच हेतु मरीजों को देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर पर तब तक ना भेजें जब तक कि देवधर डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टर पैनल द्वारा पूर्ण नहीं हो जाती ।

उक्त निवेदन को लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नीमच इकाई के जिलाध्यक्ष अशोक जैन को पत्र सौंपा। जिसके संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि देवधर डायग्नोस्टिक के संदर्भ में बीते लंबे समय से कई शिकायतें आ रही है, बीते दिनों पत्रकार रूपेश शक्तावत व परिवार को भ्रामक रिपोर्ट के संदर्भ में पीड़ा सहन करना पड़ी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने आमजन व पत्रकार साथी के हितार्थ पूर्व में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन, स्वास्थ्य सचिव मध्य प्रदेश शासन सहित स्थानीय प्रशासन को शिकायत की थी ।परिणाम स्वरूप देवधर डायग्नोस्टिक की जांच के लिए तीन सदस्यीय शासकीय विशेषज्ञ डॉक्टर पैनल का गठन जिला प्रशासन ने किया।

उक्त जांच जिला चिकित्सालय के 3 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की वर्तमान में की जा रही है। इसी संदर्भ में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के पत्रकारों ने आईएमए अध्यक्ष से निवेदन किया कि जब तक जांच पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक नीमच जिले के डॉक्टरगण देवधर डायग्नोस्टिक पर मरीज को जांच के लिए ना भेजें ।

निवेदन पत्र सौंपने के दौरान संरक्षक हरीश अहीर, अध्यक्ष संजय यादव, सचिव अविनाश जाजपुरा, मीडिया प्रभारी अफजल कुरेशी, मुकेश गुप्ता, कृष्णा शर्मा, कमलेश जैन, राकेश मालवीय, रुपेश शक्तावत, गोपाल मेहरा, महेश जैन, नरेंद्र गहलोत, राहुल मेघवाल, प्रवीण, इमरान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे ।

Related Post