मनासा। मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने आज मनासा शासकीय चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। विधायक मारू ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है एवं वैश्विक महामारी से बचाव के लिए यह वैक्सीन अनिवार्य रूप से सभी लोग लगवाएं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे देश के वेज्ञानिको ने देशवासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाई है जो वाकई अनुकरणीय है। आज देश इस महामारी से धीरे धीरे उभर रहा है। परंतु आमजन को अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। वेक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। विधायक मारू ने कहा वेक्सिन लगवाने के बाद वे पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा से भी चिकित्सालय में उनकी भेंट हुई। पूर्व मंत्री नाहटा ने विधानसभा बजट में कालिया खो पगारा और सेमली इस्तमुरार बांध की स्वीकृति पर विधायक मारू को बधाई दी।