मनासा करीब 1 करोड़ 29 लाख रु की राशि से बनने वाले जनपद के नवीन भवन का भूमि पूजन सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक माधव मारू की अध्यक्षता में किया। इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति अवन्तिका जाट उपस्थित थी। जनपद के भूमि पूजन कार्यक्रम में करीब डेढ़ घण्टे देरी से पहुचे सांसद सुधीर गुप्ता ने जनपद मनासा द्वारा एक समय मे अलग अलग दो दो जगहों पर कार्यक्रम रखने पर अपनी सख्त नाराज़गी जताई. नवीन भवन का भूमि पूजन करते हुए सांसद गुप्ता ने उपस्थित सरपंच, जनपद प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुवे कहा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नये दौर से गुजर रहा है कांग्रेस के सत्तर सालो की तुलना में भाजपा के इन सात सालों में गांव गांव में सीमेंट कंक्रीट रोड का जाल बिछा है, आंगनवाड़ीयो की संख्या बढी, पक्की सड़को से गावो को जोड़ा गया है , आयुष्मान कार्ड से पांच लाख रु के इलाज की मुफ्त योजना से हर वर्ग को लाभ मिला है। विधायक मारू ने बजट में मनासा विधानसभा मे मिली सोगतो को बताने के साथ ही सरपंचों से कहा की गर्मी के मौसम में गावो में पीने के पानी की समस्या आएगी आप अपने गावो में पीने का पानी कहा से आ सकता है इस सम्बंध में बतलाये ताकी हम उस पर कार्य कर गावो में गर्मी के मौसम में पानी की व्यवस्था कर सके। गर्मी के मौसम में किसी भी गांव में पेयजल संकट नही होने दिया जाएगा। आरईएस के मुख्यकार्यपालन अधिकारी गुप्ता ने स्वागत भाषण में बतलाया की पूर्व में जनपद के भवन हेतु 2018-19 में 80 लाख रु स्वीकृत हुवे थे। किंतु भवन हेतु मिट्टी सही नही होने से मिट्टी का पुनः टेस्ट कराया गया व नई डिजाईन बनाई गई। अब इस भवन की लागत एक करोड़ उनतीस लाख रु है और दिसम्बर 21 तक यह जनपद का भवन तैयार हो जायेगा। कार्यक्रम के पूर्व अथितियों ने पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर कन्या पूजन किया। सभी अथितियों का स्वागत जनपद अध्यक्ष गंगाराम कछावा उपाध्यक्ष गोपाल पंजाबी, आरईएस के गुप्ता व जनपद के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री बंशीलाल राठौर, पुष्कर झंवर, राजेश लढा, टीना सोनी, चारो मंडलो के अध्यक्षव पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सज्जन शर्मा मंचासीन थे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच वीरम घनगर ने किया व आभार गोपाल पंजाबी ने माना। सत्ता व संगठन में नही है तालमेल:- जनपद मनासा के इस आयोजन में सत्ता व संगठन में तालमेल का अभाव दिखाई दिया जहा सत्ता के प्रतिनिधि के रूप में सांसद व विधायक के नाम शिलान्यास के बोर्ड पर अंकित थे किंतु भाजपा के जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार का नाम नदारत था। जब की कुकड़ेश्वर व रामपुरा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम प्रमुखता से था। पूर्व में शासन के हर सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम अनिवार्य रूप से होता था। सत्ता द्वारा संगठन को नजरअंदाज करना यह बतला रहा है सत्ता व संगठन में बन नही रही है? जनता व कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर चर्चाओ का दौर चल रहा है। कार्यक्रम मे लोगो की कम उपस्थित को लेकर जो बैठे थे वे ही खुसर पुसर कर रहे थे कि 25 जनपद सदस्य 95 सरपंच, इतने ही सचिव व रोजगार सहायक है जो जिनकी कुल संख्या 300 से अधिक की होती है ओर वो भी अपने भवन की आधार शिला के कार्यक्रम दूर रहे। तो इतने कम लोगो की उपस्थिति चर्चा का विषय तो बनेगी ही। एक ओर चर्चा जो आमजन से सुनाई दे रही थी कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत बनी है, महाराज के साथ उनके समर्थको ने भी भाजपा का दामन थाम लिया और उसी कड़ी में क्षेत्र से सिंधिया के खास माने जाने वाले मनासा पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेडा भी भाजपा में शामिल है, लेकिन वो इस कार्यक्रम में नजर नही आये या उन्हें कार्यक्रम के आमंत्रण को लेकर कोई निमंत्रण दिया गया या नही यह भी चर्चा का विषय है की अब विजेन्द्र सिह बना पूर्व विधायक भाजपा के सदस्य है।