मनासा। आज मनासा थाना के ग्राम जमुनिया पंचायत के अंतर्गत बोरखेड़ा खातोली में एक कुएं में तेंदुआ गिर गया। किसान कैलाश पिता दुर्गालाल को जानकारी मिली उसने तुरंत थाने और वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर वन मंडल अधिकारी नीमच क्षितिज कुमार के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहम्मद सलीम मंसूरी मनासा एवं रेस्क्यू दल ने शाम 7:00 बजे कुएं में पिंजरा उतार कर तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान मनासा थाना टीम भी मोके पर मोजुद रही। वन विभाग के डिप्टी रेंजर दिनेश पाटीदार कैलाश वर्मा, जगदीश मकवाना एवं बीट गार्ड मिट्ठू सिंह चंद्रावत वीरेंद्र वर्मा युद्धवीर सिंह प्रेम सिंह गौड़ वाहन चालक बापुलाल कीर और वाहन चालक आत्माराम का सहित पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।