नीमच। महू रोड पर बीते दिनों हुए जमीन विवाद में प्रांणघात हमला करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के लोग एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी कार्यालय में एडिशनल एसपी एसएस कनेश व कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार अजय हिंगे को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि बीते दिनों समाज के बाबूलाल पिता स्व. मदन लाल धाकड़ के परिवार के साथ व्यक्ति विशेष के लोगों बिना किसी वेध आदेश के जबरन ताकत के बल पर जमीन हड़पने के उद्देश्य से पहुंचे थे जिन्होने समाज के परिवार के साथ प्राण घात हमला किया और हाथ पैर तोड़ने व जान से मारने की धमकी भी दी गई। और पुलिस द्वारा केवल 3 लोगों के खिलाफ ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया जबकि मोके पर करीब 20 लोग थे बाकी के सभी लोग खुलेआम घूम रहे हैं इससे सम्पूर्ण धाकड़ समाज में रोष व्याप्त हैं समाज जनों ने मांग की कि जल्द से जल्द शेष आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई हो वह पीड़ित को न्याय मिले। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धाकड़ समाज के समाजजन मौजूद रहे।