प्रतापगढ़। सारथी सेवा संस्थान के बैनर तले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को सफल बनाने हेतु संस्था द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का प्रारम्भ जिला कलेक्टर के कर कमलों से हुआ। जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष आशा टांक ने बताया कि सारथी सेवा संस्थान द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का प्रारम्भ जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान प्रथम दिवस रक्तदान का आयोजन संस्था द्वारा किया गया जिसमें श्री मति इतिशा सच्चन, DFO संग्रामसिंह कटियार, श्रीमति बेला बंसल, श्रीमति भारती परिहार, आयुष हड़पावत, अंशुमान यादव, सुश्री सृष्टि यादव, श्रीमति आरोहीडया, नर्सिंग स्टाफ श्रीमति बिंदु मोदी, श्रीमति सुशीला टांक आदि ने रक्त दान किया। कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने रक्त दान करने वाले रक्तदाताओं को शील्ड दे कर सम्मानित किया। साथ ही कलेक्टर श्री मति जोरवाल ने सारथी सेवा संस्था की इस पहल की सराहना करते हए कहा कि आपकी इस पहल से आमजन एवं विशेषकर महिलाओं मे जागृति आएगी ओर भविष्य में रक्तदान के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में संस्था अग्रणी रहेगी। उन्होंने उपस्थित महिलाओ को 8 मार्च को आने वाले अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व में बधाई दी और कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पीछे नही है। जरूरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन की। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है सबसे बड़ा दान है रक्तदान से हम किसी को नया जीवन देते है। यह पुनीत कार्य जिले में कई संस्थाए कर रही है और इस तरह के पुनीत कार्य होते है तो प्रशासन को भी गर्व होता है। साथ ही उन्होंने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिला मुझे बहुत अच्छा लगा यहाँ प्रशासन के साथ साथ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जागरूक आमजन की आपस मे मिलकर काम करने की बहुत अच्छी सोच है। इसी सोच से जिले का विकास संभव होता है। यह बात जिला कलैक्टर ने चिकित्सालय में चल रहे कार्यक्रम में कही। उन्होंने इस दौरान रक्तदान करने वाली संस्थानों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में संस्था की श्रीमति आशा टांक, श्रीमति रूबी यादव, श्रीमति मंजू अग्रवाल, श्रीमति भारती परिहार सहित श्रीमति बेला बंसल, श्रीमति मनीषा चोरड़िया, श्रीमति सुमन देवल, श्रीमति इतिशा सच्चन श्रीमति कल्पना चतुर्वेदी डॉ सृष्टी यादव सुशीला टांक, डॉ आरोहीडया आदि सदस्य ने जिला कलेक्टर महोदय का शील्ड देकर स्वागत किया। पहली बार रक्तदान करने वाली श्रीमति इतिशा सच्चन, श्रीमति बेला बंसल, श्रीमति भारती परिहार, श्रीमति सुशीला टांक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमे सारथी सेवा संस्थान की ओर से रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया था ओर बहुत ही अच्छा लग रहा है रक्तदान कर के हम आगे भी रक्तदान का जब जब अवसर मिलेगा तैयार रहेंगे ओर दूसरी महिलाओं को भी रक्तदान करने को प्रेरित करेंगे। रक्तदान शिविर में पीएमओ ओपीदायमा, डॉ आलोक यादव, सहित विनोद तिवारी ब्लड बैंक इंचार्ज, संतोष चौहान,पूजा खटीक ,संगीता मीणा, कीर्तिसिंह, अंकित सुथार ,हेल्पर महेंद्र सहित चिकित्सालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का आभार संस्था की सचिव रूबी यादव ने जताया।