Latest News

62 वर्षीय उप सरपंच पूरण सिंह भारद्वाज ने लगवाया कोरोना वेक्सीन का टिका, की आमजन से टिका लगवाने की अपील

Neemuch Headlines March 6, 2021, 7:51 pm Technology

प्रतापगढ़। कोविड-19 का टीका (कोरोना वैक्सीन) पूर्ण रूप से सुरक्षित होने के साथ ही पूरी तरह असरकारक भी है। इसको लगवाने से व्यक्ति के शरीर पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। यह बात ग्राम पंचायत जलोदिया केलूखेड़ा के उप सरपंच पूरण सिंह भारद्वाज ने कही। वे शुक्रवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के पैतृक गांव केसुन्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टीकाकरण के दौरान बोल रहे थे। उप सरपंच भारद्वाज ने कहा कि टीकाकरण के बाद वे उन्हें पहले से ज्यादा शारीरिक ऊर्जा व उत्साह का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि सभी को अपनी बारी आने पर कोरोना वैक्सीन ज़रूर लगवाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी मानकों के साथ कोरोना वैक्सीन का डोज़ दिया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम में क्षेत्र के 60 साल से अधिक उम्र के कई नागरिकों ने अपार उत्साह व उमंग के साथ बारी-बारी से ठीका लगवाया। इस दौरान ग्राम पंचायत जलोदिया केलूखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधी राकेश मीणा, राजेन्द्र शर्मा, मुकेश सेन, विक्रम मेनारिया, माणक जाट, जसवंत जाट, मनोज शर्मा, प्रेमसिंह भारद्वाज, आशीष शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Post