Latest News

कोविड टीकाकरण के लिए वार्डवार, तिथिवार केलेंडर जारी

Neemuch Headlines March 6, 2021, 7:49 pm Technology

निर्धारित तिथि पर जाकर लगवाये निशुल्क कोविड का टीका

नीमच। जिले में कोविड टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण एक मार्च से प्रारंभ हो गया है| जिसमे 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 45 से 59 साल के बीपी और, शुगर, किडनी, लीवर, हार्ट आदि की समस्या वाले लोगो को प्रमाण पत्र देने पर वृहदस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है| सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय ने बताया कि जिले में 8 मार्च से 6 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा।जिसमे वार्ड वार और तिथिवार टीका लगवाना है| प्रत्येक कोविड टीकाकरण केंद्र की नजदीकी पोलिंग बूथ से टेगिंग की गई है| जिस पर जाकर हितग्राही सुविधापूर्वक बिना भीड़ भाड़ के टीका लगवा सकते है|टीकाकरण दिवस पर प्रातः10 शाम 6 बजे तक आमजन को टीके लगाए जा रहे है| आमजन कोविड टीका लगवाने के लिए निर्धारित तिथिनुसार टीकारण केन्‍द्र पर जाकर टीका लगवा सकते है।

Related Post