Latest News

धोलापानी पुलिस ने अवैध अफीम डोडाचुरा परिवहन के मामले फरार 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

दिलीप भारद्वाज March 6, 2021, 7:47 pm Technology

प्रतापगंढ। पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट द्वारा अवैध मादक पदार्थों में लिप्त वाछित अपराधिकयो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़, परबत सिंह वृत्ताधिकारी छोटीसादड़ी निर्देशन में करनाराम थानाधिकारी घोलापानी मय विशेष टीम का गठन कर थाना धोलापानी के प्रकरण संख्या ৪/2021 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में 10.300 किलोग्राम डोडाचुरा सहित अभियुक्त श्रवण विश्नोई को गिरफ्तार किया। उक्त डोडाचुरा उपलब्ध कराने वाला अभियुक्त दीपक कुमावत पिता कैलाश चन्द्र कुमावत उम्र 24 निवासी कासोद दरवाजा शिव कालोनी दशहरा मैदान रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तोडगढ राजा जो वक्त घटना से फरार चल रहा था। दिनांक 05.03 2021 को जरिये मुखबीर की सुचना एवं श्री रमेशचन्द्र कानि 84 साईबर सैल प्रतापगढ़ की विशेष तकनीकी सहयोग से टीम द्वारा अभियुक्त दीपक कुमावत पिता कैलाशचन्द्र कुमावत उम्र 24 साल निवासी कासोद दरवाजा शिव कालानी दशहरा मैदान रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितोडगढ राज0 को गोमाना चौराह से दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। प्रकरण में अभियुक्त को बाद पुछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाकर पी सी रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में जब्तशुदा अवैध अफिम डोडा चुरा भरवाने बाले व आगे सप्लाई करने वालों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता :-

1. दीपक कुमावत पिता कैलाश चन्द्र कुमावत उम्र 24 साल निवासी कासोद दरवाजा शिव कालोनी दशहरा मैदान रोड निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितोडगढ़ (राज)

गठित टीम:-

1. करनाराम थानाधिकारी थाना धोलापानी।

2 औकारलाल हैड कानि 482 थाना धोलापानी

3. गुमानाराम कानि 99 थाना धोलापानी ।

4. सतबीर कानि न 357 थाना धोलापानी ।

5. प्रेमाराम कानि न 90 थाना धोलापानी।

6. रमेशचन्द्र कानि, 844 साईबर सैल जिला प्रतापगढ़।

Related Post