नीमच। नारकोटिक्स आयुक्त , ग्वालियर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त , नीमच एवं नीमच द्वितीय खण्ड का एक संयुक्त निवारक दल के द्वारा दिनांक 05.03.2021 को प्राप्त एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ग्राम बरखेडा सोंधिया तहसील जीरन जिला नीमच के निवासी दिलीप पिता मदन सिंह के रिहायशी मकान पर दबिश देकर दौराने मकान तलाशी कुल 6.900 किलोग्राम मय बारदाना अवैध अफीम जप्त कर उक्त दिलीप सिंह एवं अफीम काश्तकार मुकेश पिता रमेशचंद पोरवाल निवासी ग्राम चल्दु तहसील जीरन जिला नीमच को एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 8/18 , 19 & 25 के तहत् गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण क्रमांक 02/21 नीमच द्वितीय खण्ड पंजीबद्ध किया गया है । इसी क्रम मे निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ मंदसौर की टीम द्वारा दिनांक 05.03.2021 को पिपलिया मंडी टोल नाके पर तलाशी के दौरान इंदौर से दिल्ली जा रही अशोका ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP - 14 - PA - 0711 मे बैठे व्यक्ति राजा पिता सोमसुन्दरम निवासी द्वारका , दिल्ली के आधिपत्य से 12.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया जाकर उक्त राजा को एन.डी.पी.एस.एक्ट की धारा 8/20 के तहत् मौके पर गिफ्तार किया जाकर प्रकरण क्रमांक 01/21 Mds Cell पंजीबद्ध किया गया है । दोनों प्रकरणों में आगे का अनुसंधान जारी है ।