Latest News

कोरोना की कड़की के बावजूद नीमच क्षेत्र के लिए करोड़ों की स्वीकृति

Neemuch Headlines March 6, 2021, 4:03 pm Technology

नीमच। 15 महीने की सरकार में तबादलों की खबर रोज समाचार पत्रों में पढ़ी जाती थी,सोशल मीडिया में रोज तबादलों की लंबी सूचियां आती थी ।बस कांग्रेस सरकार का एक ही काम था तबादला और पोस्टिंग।पूरे क्षेत्र में विकास के नाम कोई राशि ही स्वीकृत भी होती थी यह किसी न्यूज पेपर में पढ़ने को नहीं मिलता था।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बीजेपी नेता लक्ष्मण सिंह भाटी ने कहा कि कोविड महामारी से लडने के बाद भी मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लोक सभा सदस्य सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार ने नीमच क्षेत्र के विकास के खजाने से करोड़ों रुपयों की सौगातें देकर क्षेत्र की जनता को सुघम यातायात के लिए सड़के ओवर ब्रिज स्वीकृत किए है। भाटी ने कहा कि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सार्वजनिक कार्यक्रम में कोट किया कि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कोरोना की कड़की में भी काम चलाते रहे। नीमच क्षेत्र में बघाना ओवर ब्रिज, हिंगोरिया ओवर ब्रिज, बघाना बायपास की बजट में 84 करोड़ की स्वीकृति। भाटखेड़ा नीमच दूंगलावदा फोरलेन के लिए विधायक दिलीप सिंह परिहार आज कल में इस सड़क पर अधिकारियों के साथ वर्किंग में नजर आएंगे यह सड़क भी करोड़ों में है। कांग्रेस शासन में भाजपा की बन्द की योजनाएं वापस चालू की गई।मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन में फिर यात्रा होगी।किसान सम्मान निधि दी गई, संबल में सीधा पैसा डाला गया। अब नीमच क्षेत्र के कार्यकर्ता भी अपने विधायक दिलीप सिंह परिहार, सांसद सुधीर गुप्ता और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के स्वागत के लिए तैयार बैठे है।

Related Post