Latest News

पूर्व न.प.अध्यक्ष मूंदड़ा की पहल रंग लाई, कैबिनेट मन्त्री सकलेचा ने रतनगढ को दी बड़ी सौगात

Neemuch Headlines March 6, 2021, 4:00 pm Technology

नवीन बस स्टैंड के निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त,75 लाख के सी. सी.रोड की हुई स्वीकृत

रतनगढ़। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में रतनगढ मे एक सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड नहीं था इसके लिए स्थानीय डाक बंगले के सामने स्थित परिसर पर सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड के निर्माण के पूर्व प्रारंभिक तौर पर 75 लाख रुपए की लागत से बस स्टैंड मैदान पर सी.सी. रोड के निर्माण कार्य हेतु स्वीकृति हुई है जो निर्वतमान परिषद की बहुत बड़ी उपलब्धि है। ज्ञात रहे कि रतनगढ़ नगर परिषद के गठन को 35 वर्ष से भी अधिक का समय होने को आया है पर किसी ने भी यात्री बसों के आवागमन व ठहरने की चिंता नही की रतनगढ के चहुमुंखी विकास के लिये सतत प्रयासरत रहने वाले पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के कार्यकाल मे एक हेक्टर भूमि डाक बंगले के सामने मेला मैदान पर बस स्टैंड के लिए श्री सकलेचा के मार्गदर्शन में आवंटित करवाई गई। इतनी बड़ी भूमि का आवंटन बस स्टैंड के लिए कहीं पर भी नहीं हो पाया जो नगर परिषद अध्यक्ष के रहते मूंदड़ा ने अपने कार्यकाल में करवाया और सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड के निर्माण हेतु 1 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बस स्टैंड के लिए डीपीआर और प्रस्ताव बनाकर म.प्र. शासन को भेजा गया साथ ही स्वीकृति के लिए भी निरंतर प्रयास किए गए इसी के परिणाम स्वरूप मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तृतीय चरण में 75 लाख रुपए की राशि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा नवीन बस स्टैंड परिसर पर सी.सी.रोड निर्माण के लिए स्वीकृत करवाई गई है। निश्चित ही इस राशि के स्वीकृत होने से भविष्य में इस क्षेत्र में बनने वाले नवीन बस स्टैंड के लिए निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा और नगर की जनता के व्यवसायिक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के साथ- साथ तरक्की का रास्ता भी खुलेगा।पूर्व न.प.उपाध्यक्ष संपतबाई सोनी,भाजपा पार्षदगण राकेश चारण, गोपाल वर्मा, मनोहरलाल सोनी, श्रीमति ममतादेवी मूंदड़ा, श्रीमति सन्नोबाई माधवदास बैरागी, श्रीमति इंदिरादेवी सोलंकी,श्रीमति मोहनकुंवर करणसिंह राजपूत, श्रीमति इंदिराबाई तेजपाल मीणा, एल्डरमैन विमल व्यास, राजेंद्र माली सहित नगर के नागरिकों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण सौगात पर कैबिनेट मंत्री सकलेचा का आभार व्यक्त किया।

Related Post