Latest News

जानी मूलचंदानी की फर्म आर एस एग्रो पर खाद्य अधिकारी की छापामार कार्यवाही, 35 कार्टून टोस्ट नष्ठ करवाये पढ़े ख़ास खबर

Neemuch Headlines March 5, 2021, 10:07 am Technology

नीमच। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में ग्राम रावतखेड़ा, नीमच स्थित आर एस एग्रो एंड फ़ूड प्रोडक्टस पर शाम 6.30 बजे जांच की गई।

मौके पर फर्म के प्रोप्राइटर जॉनी मूलचंदानी मिले, फर्म पर टोस्ट निर्माण का कार्य किया जाता था। फैक्ट्री पर कई कर्मचारी मिले, वहाँ पर पद्मरज डिस्काउंट स्पेशल प्रीमियम रस्क के नाम से टोस्ट तैयार की जा रही थी, मौके पर पाम आयल, बेकरी शॉर्टनेनिंग, फ्लैवर व पारले कंपाउंड का उपयोग कर बनाई जा रही थी।

मौके पर 350 कार्टून में रस्क पैक कर विक्रय हेतु रखी थी। मानक स्तर की जांच हेतु दो नमूने संग्रहित किये गए 1) पद्मरज डिस्काउंट स्पेशल प्रीमियम रस्क पैक 2) पारले कंपाउंड उक्त केमिकल जिस पर पारले कंपाउंड लिखा था, उस पर कुछ भी नही लिखा गया था, की वह खाद्य है या अखाद्य और निर्माता का नाम ,पता FSSAI लाइसेंस No. अंकित नही पाया गया। फैक्ट्री में 35 कार्टून टोस्ट बेस्ट बिफोर निकलने के बाद कि पायी गयी,जिसे जलवाकर नष्ट कराया गया। मौके पर तहसीलदार, खाद्य एवं औषधि विभाग ,राजस्व विभाग व पुलिस बल भी मौजूद था। निर्माता फर्म को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के बारे में भी जनकारी दी गई।

Related Post