Latest News

जीरन में हुए नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल।

विकास सुथार March 4, 2021, 7:52 pm Technology

जीरन। वैसे तो जीरन में नगर परिषद के बड़े कारनामे रहे हैं वह काफी सालों से नगर की जनता की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है वह जीरन नगर में करोड़ों रुपए की योजनाओं को भ्रष्टाचार के रंग में रंग दिया है, चाहे तालाब सुंदरीकरण योजना या जल आवर्धन योजना या मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना सड़क जनता को इनका लाभ नहीं मिला है। ओर मिला भी है तो यह सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जब की योजनाओं को लोकापर्ण जिले के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सालों पहले ही कर दिया है पर वास्तविक धरातल में इन योजनाओं का पूर्ण रूप से अभी तक कोई संचालन नहीं हुआ है। आधी अधूरी योजना का लोकार्पण कर जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों ने अपनी वाहवाही तो लूट ली है व इन योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है। इसी कड़ी में आज एक प्रतिनिधिमंडल जीरन के विकास व इन करोड़ो की योजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आज जिला कलेक्टर से मिला व महत्वपूर्ण दस्तावेज जिला कलेक्टर के सामने पेश किए जिस पर जिला कलेक्टर ने बहुत जल्दी दस्तावेजों के आधार पर जांच करवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जीरन के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ओंकार लाल मुकाती जिला उपाध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज राकेश मेरावत, पत्रकार विकास सुथार , दुर्गाशंकर लाला भट्ट , हरिओम वाली उपस्थित थे।

Related Post