Latest News

कोरोना वैक्सीन सेन्टर पर श्री राधा-कृष्ण ग्रुप द्वारा पेयजल एवं चाय की व्यवस्था करना सराहनीय कार्य

Neemuch Headlines March 4, 2021, 7:49 pm Technology

मंदसौर। शिवदर्शन लाल अग्रवाल वेलफेयर फाउंडेशन एवं श्री राधा कृष्ण ग्रुप मंदसौर द्वारा जिला चिकित्सालय में संचालित कोविड वैक्सीन टीकाकरण के दौरान टीका लगवाने आने वाले सभी सीनियर सिटीजन ,अपेक्षित महानुभावों एवं स्टाफ के लिए पेयजल एवं चाय की व्यवस्था की गई। प्रथम दिवस बुधवार को पेयजल की व्यवस्था के दौरान उपस्थित सीनियर सिटीजन एवं स्टाफ के सदस्यों की भावना के मद्देनजर आज गुरुवार से संस्था की ओर से चाय की व्यवस्था भी की गई है। पेयजल एवं चाय की व्यवस्था किए जाने पर उपस्थित सीनियर सिटीजन ने संस्था के पदाधिकारियों की सराहना की।

इस अवसर पर समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल ने कहां कि कोविड-19 वैक्सीन एक आशा की किरण के रूप में पूरे देश में उभरा है वैक्सीन के प्रति आमजन का यह विश्वास का ही स्वरूप यहां जिला चिकित्सालय परिसर में दिखाई दे रहा है जहां व्यक्ति वैक्सीन लगाने के लिए बड़ी संख्या में सीनियर सिटीजन एवं अपेक्षित व्यक्ति की लाइन लग रही है और जिला प्रशासन के माध्यम से यहां पर बैठने ओर छाया की समुचित व्यवस्था की गई है तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक संस्था श्री राधा कृष्ण ग्रुप द्वारा प्रथम दिवस पेयजल और आज द्वितीय दिवस आवश्यकता लगने पर पेयजल के साथ-साथ चाय की व्यवस्था भी की गई है वास्तव में इस प्रकार की सामाजिक संस्थाओं के कारण ही भारत आसानी से हर प्रकार के संकट से निजात पा लेता है जहां एक और शासन प्रशासन कोविड-19 में लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर सामाजिक संस्थाएं सेवा कार्यो के प्रकल्प में रूप में एक सेतु का कार्य कर रही है। संस्था अध्यक्ष विश्वमोहन अग्रवाल ने कहा कि सेवा कार्यों में हमेशा से श्री राधा कृष्ण ग्रूप सक्रिय रहा है और जब जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन के दौरान पेयजल की व्यवस्था की कमी सामने आई तो तत्काल बुधवार को पेयजल की व्यवस्था की गई और आज जिला प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार मुकेश सोनी ने कहा कि संस्था की व्यवस्था सराहनीय रही और उन्ही के सुझाव पर आज निःशुल्क चाय की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर सेवा कार्य मे रवि अग्रवाल , गोपाल पसारी , धनश्याम खत्री, देवेंद्र शर्मा , यश मंगल, हार्दिक हड़ापावत , अनिल नारानिया , राहुल श्रीवास्तव, बंशीलाल टांक ,पूरणमल कुकड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।

Related Post