Latest News

बजट में नलवा, चेनपुरिया व डायली में ग्राम नलजल योजना की भी स्वीकृति मिली, 3 करोड़ 57 लाख 15 हजार रूपए से होगा निर्माण

Neemuch Headlines March 3, 2021, 10:32 pm Technology

मनासा। मप्र विधानसभा बजट में मनासा विधानसभा को नलवा, चेनपुरिया और डायली की ग्राम नलजल योजना की भी स्वीकृति मिली है। करीब 3 करोड 57 लाख 15 हजार रूपए की लागत से इनका निर्माण होेगा। यह विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू की सक्रीयता का ही परिणाम हैं जो मनासा विधानसभा लगातार विकास की ओर अग्रसर हैं। वर्तमान में भी करीब 17 नल जल योजना का काम धरातल पर चल रहा है अधिकांश का निर्माण भी पूरा होने वाला हैं। नलवा, चेनपुरिया ब्लाक और डायली में पेयजल की समस्या थी। ग्रामीणों की समस्या को विधायक मारू ने प्रमुखता से लिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से उक्त गांवोें का सर्वे कराया और नलजल योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। परिणाम रहा बजट 2021-22 में जल जीवन मिशन अंतर्गत नलवा, चेनपुरिया ब्लाक और डायली में ग्राम नलजल योजना की स्वीकृति मिल गई हैं। नलवा में 107.65 लाख, चेनपुरिया में 147.95 लाख और 101.55 लाख की लागत से नलजल योजना का विस्तार होगा। इसमें उक्त गांवों में आवश्यकता अनुसार मोटरपंप, सम्वेल, जल वितरण नलिकाएं, घरेलू नलकनेक्षन, वाटर लेवल इंडिकेटर, बाउंड्रीवाल, प्यूरीफायर सिस्टम, पंप हाउस, राइजिंग मेन, उच्च स्तरीय टंकी, विद्युत कनेक्षन का काम होगा। नलजल योजना की स्वीकृति पर विधायक मारू ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री ब्रजेंद्रसिंह यादव को धन्यवाद दिया और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का आभार। विधायक मारू ने मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में मनासा विधानसभा में लगातार विकास कार्यो को गति मिल रही हैं। वर्तमान में भी करीब 17 नलजल योजनाओं का काम चल रहा हैं। नवीन स्वीकृत योजनाओं के भी जल्द टेंडर लगेंगे और भूमिपूजन कर निर्माण कार्य षुरू किए जाएंगे।

8.74 करोड़ की 17 योजना का चल रहा काम:-

मनासा विधानसभा में वर्तमान में 17 ग्राम नल जल योजनाओं का काम चल रहा हैं। इनकी लागत करीब 8 करोड़ 74 लाख 7 हजार रूपए हैं। अधिकांष योजनाओं का 50 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द काम पुरा होगा और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।

इनका चल रहा काम:-

कुंडला 30.20 लाख, दुरगपुरा 18.60 लाख, खानखेड़ी 49.95 लाख, मोकड़ी 49.35 लाख, अचलपुरा 46.60 लाख, ढाकनी 41.50 लाख, कचोली 34.75 लाख, खेतपालिया 24.40 लाख, सुवासरा बुजुर्ग 15.60 लाख, पिपल्याघोटा 21.65 लाख, बुझ 49.50 लाख चैकड़ी 49.70 लाख, लोडकिया 79.55 लाख, महागढ़ 137.10 लाख, तलऊ 77.90 लाख, चपलाना 79.55 लाख, खजुरी 69.30 लाख

Related Post