Latest News

विधायक दिलीप सिंह परिहार ने जीरन वासियो को दी सौगात होगा जीरन क्षेत्र का विकास।

विकास सुथार March 3, 2021, 5:45 pm Technology

हरकियाखाल रेलवे फाटक व बघाना रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज की स्वीकृति

जीरन। मध्यप्रदेश विधानसभा बजट से क्षेत्र को भी जिस प्रकार की उम्मीद थी उस प्रकार का लाभ क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार अपनी विधानसभा क्षेत्र को दिलवाने में सफल रहे। उक्त जानकारी देते हुए बीजेपी नेता मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ने बताया कि नीमच हरकियाखाल फाटक क्रमांक 125 पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए 33 करोड़ की राशि मध्य प्रदेश के बजट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से स्वीकृत करवाने में सफल रहे। हरकिया खाल ओवरब्रिज बन जाने से हरकियाखाल जीरन टू लेन सड़क से फोरलेन जाने में कोई रुकावट नहीं आएगी, जीरन क्षेत्र के लोगो को ओवर ब्रिज नहीं होने से समस्या का सामना करना पड़ता था । इसके अलावा छोटी सादड़ी जयसिंह पुरा बाईपास के लिए 15 करोड़ 35 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जो 8 किलोमीटर का मार्ग होगा इसके अतिरिक्त भी बघाना रेलवे क्रॉसिंग समपार क्रमांक 120 पर 36 करोड़ की लागत से और भी निर्माण स्वीकृत किया गया है विधायक दिलीप सिंह परिहार अपने नीमच विधानसभा क्षेत्र में ₹84 करोड़ की राशि बजट के माध्यम से लाने में सफल रहे हैं बीजेपी मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा ने और जानकारी देते हुए बताया कि नवनिर्मित टू लेन सड़क और हरकिया खाल ओवर ब्रिज बन जाने से जीरन तहसील के लोगों को तो लाभ मिलेगा और ट्रेनों कि आवाजाही से वाहन प्रभावित नहीं होंगे, जीरन से रेफर किये मरीज भी जल्द जिला चिकित्सालय नीमच पहुंच जायेगे, इस सौगात से जीरन के नागरिकों में ख़ुशी व्याप्त हो गई , 2 लेन पर बांध के पानी पर ब्रिज और रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बन जाने से विकास के रास्ते राजस्थान से होते हुए जीरन पंहुचेगे।

Related Post