Latest News

नगर परिषद सिंगोली द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

प्रदीप जैन March 2, 2021, 10:41 pm Technology

 सिंगोली। स्वच्छ्ता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगर परिषद सिंगोली मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान के निर्देशन में डिवाईन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सिंगोली में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में 55 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता करते हुए "स्वच्छ भारत" विषय पर पोस्टर बनाए। चित्रकला के माध्यम से छात्र-छात्राओ ने गीला कचरा,सूखा कचरा अलग-अलग डालने,पॉलीथिन का उपयोग नही करने,डस्टबिन का उपयोग करने आदि का संदेश दिया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रश्मि राठौर 12वी, स्तुति जैन 11वीं, द्वितीय स्थान मोहित वसुनिया 12वीं , प्रतिभा जैन 11वीं, दीपक धाकड़ 10 वी एवं

तृतीय स्थान अरित्री मंडल, परि उपाध्याय, श्रेया जैन 9 वी ने प्राप्त किया l इस दौरान एनजीओ के राकेश जोशी ने विद्यार्थियो को बताया कि नगर सिंगोली स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है।हम अपने घर,मोहल्ले,नगर में साफ-सफाई रखे दैनिक जीवन में स्वच्छ्ता अपनाएँ।इस अवसर पर संचालक निर्मल मेहता, प्राचार्य सुनील नागोरी, शिक्षक गोपाल धाकड़ ,विनोद धाकड़, अमित डूँगरवाल, गिरीराज सोनी, शिल्पा जैन ,पूजा गाँधी एवं एनजीओ के राकेश जोशी, मीनाक्षी धाकड़ उपस्थित थे।

Related Post