Latest News

सिन्धी अनमोल रतन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 4 मार्च को

Neemuch Headlines March 2, 2021, 10:23 pm Technology

लोकेन्द्र फतनानी एवं राजेश वलेछा होंगे सिंधी अनमोल रतन के रूप में सम्मिलित

नीमच। महाराष्ट्र की सबसे बड़ी व अग्रणी सिंधी समाज की संस्था सुहीणा सिंधी पुणे एवं फ्रेंडस ऑफ़ इंटरनेशनल सिंधीज़ द्वारा सिंधी समाज के हित में सदैव अग्रसर रख रही हैं। देश में सिंधी समाज की प्रगति के लिए उक्त संस्थाओं ने सामूहिक होकर देश में जगह-जगह कई आयोजन आयोजित करवाए हैं। सुहीणा सिंधी संस्था के अध्यक्ष पीतांबर (पीटर) ढालवानी व फ्रेंड्स ऑफ इंटरनेशनल सिंधीज़ के अध्यक्ष मुरली अदनानी के संयुक्त प्रयासों से कई सराहनीय कार्य किए जाते रहे हैं चाहे वह राम मंदिर निर्माण में 211 चांदी की ईट देकर समाज का नाम देश में गौरान्वित करने का हो या फिर सिंधी समाज में एकता-अखंडता, सिंधी संस्कृति व भाषा को जीवित रखने को लेकर उक्त दोनों संस्थाओं द्वारा कई ऐतिहासिक कार्य किए जाते हैं। वर्तमान में भी सुहिणा सिंधी पुणे एवं फ्रेंडस ऑफ इंटरनेशनल सिंधीज के तत्वावधान में सुहीणा सिंधी यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से प्रतिदिन देश के प्रत्येक प्रांतों से सिन्धी समाज के प्रतिभावान व्यक्तित्व को जिन्होंने समाज के लिए अच्छे सराहनीय कार्य कर समाज का नाम रोशन करने वाले अनमोल रतनों को खोजकर एक प्लेटफॉर्म पर लाने व उनके अनुभव को समाज से रूबरू करवाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। पुणे के अध्यक्ष पितांबर (पीटर) ढालवानी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनांक- 4 मार्च 2021, गुरुवार को रात्रि 9:00 बजे चैनल पर पूर्व एमएलसी राज्यमंत्री गुरुमुख जगवानी, सुहिणा सिन्धी पुणे के अध्यक्ष पितांबर ढालवानी, फ्रेंडस ऑफ़ इंटरनेशनल के अध्यक्ष मुरली अदनानी, साउथ अमेरिका के मोहन के सोंनी के साथ सिंधी समाज के अनमोल रतन के रूप में लोकेन्द्र फतनानी सम्पादक, ख़बर गुलशन नीमच एवं राजेश वलेछा सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की हॉस्टेड किरण वासवानी होगी। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रात्रि 9:00 बजे सुहिणा सिन्धी यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

Related Post