Latest News

23 जनवरी से लापता पुत्री के लिए दर दर भटक रहा परिवार, परिजनों का आरोप पुलिस नही कर रही सख्ती से कार्यवाही

Neemuch Headlines March 2, 2021, 9:59 pm Technology

नीमच। नीमच जिले की पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठे हैं। आज फिर एक ऐसा मामला सामने आया है। जोकि मनासा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम आँत्री का है बताया जा रहा है कि राकेश पिता मदनलाल जोशी निवासी आँत्री बुजुर्ग तहसील थाना मनासा जिला नीमच का निवासी है। जोकि एक शनि मंदिर का पुजारी है। प्रार्थी के दो लड़कियां तथा एक लड़का है, प्रार्थी की बड़ी लड़की नेहा जोशी दिनांक 23.1.2021 को शाम को 4:00 बजे सामान लेने के लिए निकली थी,जो वापस नहीं आई तो उसके रिश्तेदारों में एवं कई स्थानों पर उसकी तलाश करने के बाद नहीं मिलने पर प्रार्थी के द्वारा दिनांक 24 जनवरी को नेहा की गुमशुदगी के संबंध में थाना मनासा पर रिपोर्ट की, जो गुमशुदगी क्रमांक 023 दिनांक 24 जनवरी पर दर्ज की गई, जिसके बाद प्रार्थी की भांजी जमुना के द्वारा यह जानकारी दी कि नेहा मंगल सिंह पिता उमराव सिंह निवासी रामगढ़ तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर के मोबाइल नंबर पर बात करती थी। जिसके बाद मनासा पुलिस द्वारा मंगल सिंह नामक व्यक्ति से मनासा थाना पर बुलवाकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा नेहा को उसका फेसबुक मित्र बताया और नेहा के द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबर की जानकारी दी,जिसके आधार पर जांचकर्ता अधिकारी द्वारा नेहा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाने पर उसकी बात घटना के समय रविंद्र उर्फ कमल पिता प्रेमनाथ निवासी सावन से होने के कारण दिनांक 27 जनवरी को रविंद्र को थाने पर पूछताछ के लिए बुलाया गया, उक्त रविंद्र उर्फ कमल से पूछताछ करने पर उसके द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि रविंद्र उर्फ कमल तथा उसके साथी शाहरुख पिता इशाक शाह,संदीप पिता रमेश चंद्र माली एवं शौकीन पिता भवरलाल लोहार निवासी सावन नेहा को लोडकिया गांव से भादवा माता राजू पिता नानालाल लोहार निवासी सावन की मारुति वेन से ले गए थे, और उसके बाद उनके द्वारा घटना के संबंध में बार-बार अपने बयानों से मुकरा जा रहा है फरियादी की पुत्री घटना दिनांक 23 जनवरी से आज तक लापता है फरियादी को ऐसी आशंका है कि उक्त व्यक्तियों के द्वारा पुत्री के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी है ,या उसे अन्यत्र कहीं बेच दिया है। जिसके संबंध में उक्त व्यक्तियों से गहन एवं कठोर रूप से पूछताछ की जाना एवं उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना आवश्यक है, फरियादी राकेश जोशी द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर दिनांक 6 फरवरी को 13277443 क्रमांक पर शिकायत दर्ज कराई है और मनासा थाने पर पदस्थ जांच अधिकारी एवं थाना प्रभारी श्री के.एल.डांगी से उक्त व्यक्तियों से कड़ी पूछताछ करने एवं उनके विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई करने का निवेदन किया है, फरियादी द्वारा थाने जाने पर उन्हें कोई जवाब नहीं मिलता और थाना प्रभारी उनकी कोई बात नहीं सुनता और बोल देते हैं कि कार्रवाई चल रही है, परंतु सभी गवाह मौजूद होने के बावजूद भी थाना प्रभारी द्वारा कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जा रही है, फरियादी कि प्रशासन से यही मांग है कि उसकी पुत्री को सही सलामत ढूंढा जाए। फरियादी द्वारा कलेक्टर कार्यालय,एसपी कार्यालय पर भी 13 फरवरी को आवेदन दिया गया,परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। फरियादी के थाने जाने पर वहां के उच्च अधिकारियों द्वारा भगा दिया जाता है। जिससे फरियादी के मन एवं आत्मसम्मान को ठेस पहुंचता है। लगभग डेढ़ महीने से प्रार्थी की पुत्री लापता है,परंतु मनासा थाना प्रभारी द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही। जिससे फरियादी का पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। आज इस समस्या को लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक नीमच को एक शिकायती आवेदन दिया और पुत्री को ढूढ़ने और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।

साथ ही परिजनों ने यह भी कहा कि कार्यवाही को गंभीरता से नहीं लिया गया तो हमें मजबूरन होकर भूख हड़ताल या धरना देने पर विवश होना पड़ेगा। पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्यवाही करने और सम्बंधित आधिकारियो को निर्देशित करने का आश्वाशन दिया।

Related Post