Latest News

झूठे प्रकरण को लेकर बंजारा रूपसेना ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, बिना जांच-पडताल के एफआईआर दर्ज किए जाने का विरोध

Neemuch Headlines March 2, 2021, 7:53 pm Technology

मामले में खात्मा काटने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग, एसपी सूरजकुमार वर्मा ने दिया आश्वासन, निर्दोष के नाम प्रकरण से हटाया जाएगा

नीमच। विगत दिनों नीमच कैंट थाना पुलिस द्वारा बंजारा समाज के एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर धोखाधडी, अवैध कब्जा सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। भूखंड के मालिक पर ही पुलिस ने बिना जांच—पडताल के ही एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर बंजारा समाज में आक्रोश है। मंगलवार को अखिल भारतीय बंजारा रूप सेना संगठन के बैनर तले समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई भूखंड मालिक के पास तमाम दस्तावेज है, भू माफिया से गठजोड कर पुलिस ने गलत ढंग से भूखंड मालिक रामचंद्र बंजारा और उनके दो पुत्रों पर प्रकरण दर्ज किया है, इस मामले में उन पर जो धाराएं लगाई गई है, उन्हें हटाई जाए। एसपी श्री वर्मा ने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर निर्दोष व्यक्तियों के नाम हटाने का आश्वासन दिया है। बंजारा रूप सेना द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि विगत 31 वर्षों से हमारे द्वारा पटवारी हल्का नीमच सिटी सर्वे नंबर 2034 मिन— 2 साईज 25 गुना 50 कुल 1250 वर्गफीट विक्रय किया गया है। जिसका अनुबंध पत्र 28 जुलाई 1990 को संपादित किया गया है। तब से आज तक मौके पर हम काबिज है और वहां पर भोजनालय का व्यवसाय कर रहे है। उपरोक्त भूखंड की मूल मालिक विक्रेता कल्याण उर्फ कल्याणमल पिता स्वर्गीय जगन्नाथ शर्मा जाति ब्राहृण निवासी महू रोड द्वारा मुझ क्रेता रामचंद्र पिता स्वर्गीय रघुनाथ गोगलिया जाति बंजारा के नाम दिनांक 3 जनवरी 2020 को 19 लाख 51 हजार 656 रूपए में पंजीयन करवाया गया था। जिसका नामांतरण आदेश तहसील कार्यालय नीमच द्वारा 19 जून 2020 को स्वीकृत किया गया है। 27 फरवरी 2021 को पता चला कि उक्त भूखंड को लेकर नीमच कैंट थाने में दिव्यप्रकाश पिता हेमंत गोयल नीमच द्वारा रामचंद्र, उनके पुत्र ईश्वर, राकेश के खिलाफ भादसं की धारा 445, 420, 294, 506, 384, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करवाया गया है, जो कि पूर्णत फर्जी है। किसी भी प्रकार की जानकारी कैंट थाने से नहीं दी गई और न ही हमारें बयान दर्ज करवाए गए है। विधिवत रूप से उपरोक्त जमीन कल्याणमल शर्मा से खरीदी है। जिसका अनुबंध पत्र 1990 को किया गया था और 3 जनवरी 2020 को पंजीयन विभाग में विधिवत रूप से रजिस्ट्री हुई थी और इसका नामांतरण आदेश भी तहसील कार्यालय से जारी हो चुका था। अवैध कब्जे का तो सवाल ही नहीं उठता। मैरे पास सभी दस्तावेज उपरोक्त् भूखंड के संंबंध में है। भूमाफिया दिव्यप्रकाश गोयल को भूखंड के आसपास या पडौस में कभी देखा तक नहीं है। भू माफिया दिव्यप्रकाश द्वारा गलत जानकारी के आधार पर रामचंद्र गोगलिया और उनके दो बेटो पर जो पुलिसिया कार्रवाई हुई है, उसे समाप्त किया जााए। अखिल भारतीय बंजारा रूप सेना संगठन कडी निंदा करता है। उक्त कैंट थाने में दर्ज प्रकरण में खात्मा काटकर दोषी दिव्यप्रकाश गर्ग पर एक सप्ताह के दौरान कार्यवाही नहीं की गई तो बंजारा समाज उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर रूप सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भारतसिंह खींची, जिलाध्यक्ष गोपाल चंदेल, बंजारा आर सागर कच्छावा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मूलचंद खींची, जिला मीडिया प्रभारी विनोद सुरावत, नीमच तहसील अध्यक्ष राजीव गरासिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दायमा, जीरन तहसील अध्यक्ष मुकेश्ख कच्छावा, कुंदन गरासिया, मानसिंह गरासिया, मदनसिंह, धारासिंह, प्रहलाद, रतनलाल, विक्रम, करणसिंह, निर्मल, रायसिंह, नेपाल, ईश्वर गोगलिया, राकेश बंजारा, गोपाल बंजारा सहित कई बंजारा समाजजन मौजूद थे।

Related Post