Latest News

अवेध रूप से अफीम खेती के रामपुरा पठार क्षेत्र में बाद नारकोटिक्स टीम पहुँची नीमच जिले के इस गाव में, पढ़े ये ख़ास खबर

Neemuch Headlines March 2, 2021, 7:51 pm Technology

नीमच। विगत दिनों अवैध रूप से अफीम की खेती करने के मामले में रामपुरा पठार क्षेत्र में नारकोटिक्स टीम की बड़ी जबरदस्त कार्यवाही हुई थी जिससे पूरे क्षेत्र में एक हड़कंप सा मच गया था और तस्करों की लॉबी भी सकते में आ गई थी। वर्तमान में आज केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मुखबिर सूचना पर ग्राम रेवली देवली के पास निपानिया वीरान गांव में दबिश देकर अवैध रूप से अफीम की खेती की जांच की है। जहां पर खेती का की नपती करने के बाद खेत के मालिक कंवरलाल नागदा को पूछताछ के लिए टीम अपने साथ लेकर गई है। हालांकि अभी डीएनसी प्रमोद सिंह ने पूरे मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है। फिर भी यह बात तय है कि अगर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम की खेती हो रही है तो या फिर चौंकाने वाली खबर होगी।

Related Post