Latest News

एनसीसी "बी" एवं "सी" प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु गैर आवासीय शिविर लगाया गया

राकेश मालवीय February 11, 2021, 2:13 pm Technology

नीमच। 5 मध्य प्रदेश इंडिपेंडेंट कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के नेतृत्व में आठ दिवसीय गैर आवासीय शिविर बटालियन परिसर में लगाया गया । जिसमें नीमच पीजी कॉलेज एवं जावद कॉलेज के छात्र-छात्रा सैनिकों "बी" प्रमाण पत्र एवं "सी" प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु आठ दिवसीय शिविर का आयोजन होगा शिविर के दौरान मैप रीडिंग, फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छता, अनेकता में एकता, हथियार खोलना जोड़ना, ड्रिल, हथियार ड्रिल, सलामी शस्त्र, कई विषय पर लेक्चर लिए जाएंगे सभी छात्रों को प्रैक्टिकल करवाया जाएगा ।

शिविर के दौरान कैडेट्स सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक परिसर में ही रहेगा उस दौरान सुबह का नाश्ता दोपहर का भोजन एवं शाम भोजन के पश्चात कैडेट्स को घर जाने की अनुमति रहेगी कोविड-19 को देखते हुए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट के निर्देशानुसार एवं ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एचआर देसाई के आदेशानुसार पूरे इंदौर ग्रुप में गैर आवासीय शिविर आयोजित किए गए यह शिविर कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है कैंप के दौरान कंपनी सूबेदार अवधेश सिंह चौहान, कंपनी हवलदार मेजर चमकौर सिंह, हवलदार सीताराम, रघुजी, प्रशांत भालेराव, व गजानन मोरे के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है शिविर में 89 कैडेट्स इस शिविर में भाग ले रहे हैं।

Related Post