Latest News

जिले में फ्रन्ट लाइन वर्कर कोरोना वारियर का शुरू हुआ कोविड टीकाकरण

Neemuch Headlines February 8, 2021, 8:41 pm Technology

नीमच। जिले में कोविड टीकाकरण सोमवार को 11 स्थानों पर किया गया। जिले के नीमच विकासखंड के महिला बस्ती गृह,रेडक्रास सोसायटी परिसर, सीआरपीएफ हॉस्पिटल, जावद, सिंगोली, मनासा में टीकाकरण सत्र आयोजित किये गये है। प्रतिदिन सत्रों के हिसाब से जिले से वेक्सिन कोल्ड चेन पॉइंट पर उपलब्ध कराइ जा रही है। दूसरे चरण में जिले के फ्रन्ट लाइन वर्कर जिनमे केंद्रीय पुलिस बल, राजस्व का समस्त अमला, नगरपालिका के कर्मचारी को कोविड की सुरक्षित वेक्सिन के टीके अपना नम्बर आने पर लगाये जा रहे है। मेसेज के द्वारा लाभार्थी को एक दिन पूर्व टीकाकरण स्थल का पता व दिनांक से अवगत कराया जा रहा है।

कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने किया कोविड वैक्सीन साइट का निरीक्षण:-

सोमवार को फ्रन्ट लाइन वर्कर वेक्सिनेशन के पहला टिका तुलसीराम मेघवाल तहसील कार्यालय स्टाफ,नायब तहसीलदार पिंकी साठे, तहसीलदार अजय हिंगे, पटवारी रेखा पाटीदार ने क्रमानुसार टीका लगवाया। वेक्सीनेटर के रूप में पुष्पा बैरागी,पदमा राठौर ने सभी कोविड वॉरियर को सुरक्षित तरीके से टिका लगाया। जिले के सभी वेक्सिन साईट पर जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियो द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। कोई तकनिकी समस्या, औषधियो की आपूर्ति, प्रबंधन कार्य आदि हेतु संबंधितो द्वारा तुरंत हल की जा रही है। जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.एल. मालवीय, और अन्य अधिकारियो द्वारा प्रत्येक वेक्सिनेशन साईट का भ्रमण किया जा रहा है। मनासा के ब्लाक मेडिकल ऑफिसर निरूपा झा, जावद के डॉ.राजेश मीणा, पालसोडा के डॉ.प्रवीण पांचाल द्वारा भी केन्द्रों पर कोविड वेक्सिनेशन व्यवस्था देखी जा रही है।

Related Post