Latest News

सार्थक सृजन साहित्यिक संस्था स्वर्गीय बालकवि जी को कर रही याद, देश के जाने-माने पत्रकार एवं साहित्यकार वेद प्रताप वैदिक के विशेष आतिथ्य में होगा आयोजित

Neemuch Headlines February 8, 2021, 8:09 pm Technology

नीमच। देश के प्रख्यात कवि एवं साहित्यकार स्वर्गीय श्री बालकवि जी बैरागी जी के जन्म दिवस 10 फरवरी 2021 बुधवार को साहित्यिक संस्था सार्थक सृजन स्थानीय टाउन हाल में दोपहर 1:00 बजे प्रख्यात पत्रकार हिंदी के प्रबल समर्थक राष्ट्रीय विचारक एवं वक्ता माननीय श्री वेद प्रताप वैदिक जी के मुख्य आतिथ्य में एक स्मरणांजलि समारोह आयोजित करने जा रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत विशिष्ठ काव्य पाठ अभिनंदन समारोह तथा स्वर्णांजलि उद्बोधन सम्मिलित होंगे। नीमच की यह मालवा की माटी स्वर्गीय बालकवि बैरागी जी के नाम से भी जानी जाती है। इस भव्य आयोजन में श्री बालकवि बैरागी जी को समर्पित संपादक संजय शर्मा के समाचार पत्र "राष्ट्र समर्पण", संपादक अविनाश जाजपुरा के साप्ताहिक "नीमच हेडलाइंस" समाचार पत्र के अंक का विमोचन, श्रीमती कुसुमलता शर्मा का लघुकथा संग्रह "एक मुट्ठी आसमान तक" तथा प्रमोद रामावत 'प्रमोद' का काव्य संकलन "स्वर्ग में मिट्टी नहीं होती" के विमोचन भी मुख्य अतिथि श्री वेद प्रताप वैदिक जी के हाथों संपन्न होंगे। कार्यकम में बैरागी जी के परिजनों का तथा अन्य उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन संस्था के द्वारा किया जाएगा। चौपदार परिवार और साहित्यिक संस्था सार्थक सृजन परिवार ने नगर के सभी गणमान्य नागरिकों को इस गरिमामय आयोजन में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

नोट:-

कार्यक्रम 10 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे निर्धारित समय पर शुरू किया जाएगा। सभी से विशेष अनुरोध कृपया समय का ध्यान रखें

Related Post