Latest News

रोटरी द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क कैंसर परीक्षण शिविर का आयोजन 9 फरवरी को

Neemuch Headlines February 8, 2021, 7:27 pm Technology

नीमच । रोटरी क्लब नीमच द्वारा स्व.रामकिशन जी जागेटिया की स्मृति में रोटेरियन साथी सत्यनारायण जागेटिया की माताजी श्रीमती पुष्पादेवी के सौजन्य से रोटरी क्लब अमरावती मिडटाउन के सहयोग से आज दिनांक 9 फरवरी मंगलवार को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक रोटरी सामुदायिक भवन गोमाबाई रोड नीमच पर महिलाओं के लिए 'स्पन्दन' निःशुल्क गर्भाशय एवं स्तन कैंसर परीक्षण शिविर लगाया जा रहा हैं जहां रोटरी क्लब की मेमौग्राफी बस में स्तन कैंसर की जाचं एवं गर्भाशय कैंसर की निशुल्क जाचं मशीनों द्वारा की जाएगी ।

शिविर का शुभारंभ क्षैत्रीय विधायक दिलिप सिंह परिहार करेंगे । शिविर में जीन महिलाओं को गर्भाशय में गांठ होना, अनियमित रक्तस्राव होना, स्तन में गांठ होना, स्तन में खून आना,स्तन की चमड़ी में परिवर्तन होना जैसे लक्षण दिखाई देते हो उन्हें व चालीस वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अपनी जाचं अवश्य करवाना चाहिए। शिविर में मेमौग्राफी बस के साथ आयी विशेषज्ञ महिला डॉक्टर रेखा परिहार व नीमच की महिला चिकित्सक डॉ.श्रीमती सुजाता गुप्ता, डॉ.श्रीमती प्रियंका जोशी व अन्य सहायक सिस्टर्स द्वारा जांच की जावेगी । उक्त जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय जोशी व सचिव राजेश पोरवाल ने दी । शिविर संयोजक डॉक्टर बी.एल बोरीवाल ने महिलाओं से शिविर में ज्यादा से ज्यादा जाचं करवा स्वास्थ्य लाभ की अपेक्षा की हैं।

Related Post