Latest News

भगवान श्री सांवलिया सेठ की आठवीं पैदल यात्रा बड़ी भव्यता से ग्राम धनेरिया कला से निकली

Neemuch Headlines February 8, 2021, 7:26 pm Technology

नीमच। गांव की खुशहाली के लिए हर वार्षिक निकाली जाती है। सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष सम्मिलित होते है।

नीमच से मात्र 1 किलोमीटर दूर धनेरिया कला से सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा निकाली गई। चारभुजा मित्र मंडल की तरफ से पिछले 8 वर्षों से इसी तरह सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा का कार्यक्रम रखा जाता है। उनके तत्वधान में इस वर्ष आज सुबह बालाजी मंदिर से सैकड़ों की संख्या में भक्तगण सांवरिया जी के लिए पैदल रवाना हुए। डीजे बैंड बाजे के साथ भजन की धुन पर सांवरिया सेठ की पैदल यात्रा के लिए बड़ी संख्या में आमजन रवाना हुए। यह यात्रा 2 दिन की रहती है यह पूरी तरह चारभुजा मित्र मंडल की तरफ से निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की जाती है।

इस यात्रा में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग किया गया। वही बड़ी संख्या में महिला व पुरुष इस यात्रा में शामिल हुए।

Related Post