Latest News

नीमचवासियों के लिए अच्छा अवसर, कलेक्टर ने शिल्पकारों से की चर्चा

Neemuch Headlines February 8, 2021, 7:24 pm Technology

नीमच। सीएसवी अग्रोहा भवन में एक ही छत के नीचे विभिन्न कला में पारंगत शिल्पीओ को नीमच की जनता से रूबरू कराना मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम का एक अच्छा प्रयास है। नीमच वासियों के लिए भी अच्छा अवसर है।

यह बात कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की मेला प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि चंदेरी की साड़ी हो या लखनऊ का चिकन वर्क आम बाजार में पसंद करने वालों के अनुरूप उपलब्ध होना थोड़ा मुश्किल है वही वैरायटी की संभावना भी कम रहती है जबकि सीएसवी अग्रोहा भवन में चल रहे हस्तशिल्प एवं मेला प्रदर्शनी में कई शिल्पो की कला आमजन के समक्ष सीधे प्रस्तुत हो रही है और पसंद भी खूब की जा रही है। भवन की व्यवस्था भी बेहतरीन है। ऐसे में इन शिल्पकार को प्रोत्साहन देने के लिए जरूरी है कि हाथ की बनी वस्तुओं को प्रोत्साहन देने के लिए पसंद करने वाले लोग सीएसवी अग्रोहा भवन पहुंचे और अपनी पसंद तथा आवश्यकता की सामग्री का अवलोकन करें। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद यह पहला अवसर है की नीमच जैसा बाजार मिला है।जहां पहले भी यहां के पारखी लोगों ने उनकी सामग्री को हाथों-हाथ लिया है । इस मौके पर मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने कहा कि हर बार अलग-अलग शिल्पीओं से नीमच के लोगों को परिचय कराते आ रहे हैं। इस बार भी जम्मू कश्मीर का लेदर वर्क ग्वालियर की बेडशीट और मृगनयनी की साड़ी, सूट, स्टोल सहित अन्य ढेरों वैरायटी आम जनता के लिए उपलब्ध है। मेला 13 फरवरी तक जारी है जो सुबह 12 बजे से रात 9 बजे तक आमजन के लिए खुला है।

Related Post