Latest News

जावद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय कन्यालाल जी नागोरी को उनकी 101 वी जयंती पर ग्रामीणों ने किया याद

Neemuch Headlines February 6, 2021, 10:28 pm Technology

दड़ोली। विधानसभा क्षेत्र जावद के पूर्व विधायक स्व कन्हैया लाल नागोरी की 101 वी जन्म जयंती पर आज गाँव मे आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उन्हें याद किया। जिला कांग्रेस महामंत्री ओर उनके पुत्र जिनेन्द्र नागोरी की अगुवाई में गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पीटीआई शिक्षक शालिग्राम पाटीदार ने कहा कि बाऊजी दड़ोली ही नही अविभाजित नीमच मन्दसौर जिले के शेर राजनेता थे। मेरी केंद्र सरकार की पोस्टिंग में बमुश्किल होने वाले ट्रांसफर को तत्कालीन मुख्य सचिव निर्मला बूज से तीन दिन में भोपाल में रहकर करवा लिया।

किसान नेता तुलसीराम पाटीदार ने बाऊजी को किसानों का सच्चा हितेषी बताते हुए कहा कि नीमच मन्दसौर जिले से भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में गए हम सभी किसानों से राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम जाखड जी से मिलवाया ओर मंदसौर जिले की सहकारी संस्थाओं के लिए 150 से अधिक खाद गोदामो की मांग को मंजूरी देने के लिए राजी कर लिया। राजनीति में विरोधी लोगो को भी अपना बनाने की बाऊजी में अदभुत कला थी।इस अवसर पर रामप्रसाद पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, देवीलाल थोरेचा, नागुराम भील आदि अनेक लोगो ने बाऊजी के साथ बीते समय को याद किया। कांग्रेस नेता परशुराम पाटीदार ने कहा कि बाऊजी ने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहते हुए जो 160 से अधिक खाद गोदाम बनवाए थे वो आज सोसाइटी के लिए आज लाखों की पूंजी है। श्री पाटीदार ने कहा कि उनके जैसा नेता आज दूर तक दिखाई नही देता। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Post