Latest News

कारीगरों का मनोबल बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर राजे पहुंचे हस्तशिल्प मेला प्रदर्शनी, लिया हाथ की बनी वस्तुओ का जायजा

Neemuch Headlines February 6, 2021, 10:21 pm Technology

नीमच। संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल द्वारा हस्तशिल्प मेला मृगनयनी को देखने के लिए जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे शनिवार शाम को अपने परिवार सहित पहुंचे। हस्तशिल्प मेले में पहुंचते ही मेले के संचालक सहित हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा कलेक्टर एवं उनके परिवार का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात कलेक्टर महोदय ने विभिन्न स्टालों पर अपने परिवार सहित जाकर कारीगरों की हौसला अफजाई की इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि खादी विकास एवं हथकरघा निगम द्वारा आयोजित प्रदर्शनी काफी सराहनीय है जिसमें देशभर के आए कारीगरों द्वारा हाथ से बनाए हुए सामान को आम पब्लिक के लिए रखा गया है जिसे देखने के लिए सभी को आना चाहिए। ऐसे छोटे-छोटे हाथ से काम करने वाले कारीगरों का मनोबल बढ़ाने के लिए और प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी को आना चाहिए ऐसी प्रदर्शनियां सफल होने पर कारीगरों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें प्रोत्साहन मिलता है साथ ही छोटे-छोटे काम करने वाले कारीगरों को एक मार्केट का प्लेटफार्म मिलता है जिससे कारीगरों का मनोबल बढ़ता है। नीमच में इस तरह की प्रदर्शनी लगाने वाले आयोजकों को प्रशासन हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहता है। प्रदर्शनी में आयोजकों के द्वारा कई स्टॉले लगाई गई है जिसमें की सजावटी सामान, यूपी के टॉप्स, कान के झुमके, भोपाल का नवाबी बैग वर्क, मृगनयनी की साड़ियां, सूट और ड्रेस मटेरियल, ग्वालियर की गरबा तथा जोड़ वाली बेडशीट, कोलकाता का काथा वर्क, रायपुर का ऑर्गेनिक कॉटन वर्क, बनारस की साड़ियां, चंदेरी की साड़ियां और सूट नीमच की बीड़ ज्वेलरी, जयपुर के सलवार सूट, खादी के बेड पिलो कवर, भोपाल का चिकन वर्क, लखनऊ का बुटीक वर्क, हैदराबाद के मोतियों के हार, लेदर के जूते और चप्पल, टाटा एक्सपोर्ट लेदर के बैग, बेल्ट, पर्स, दूधी की लकड़ी के खिलौने, इंदौर के डेकोरेटिव आइटम, कोलकाता का जूट वर्क, सहारनपुर का शीशम फर्नीचर, खुर्जा के गमले एवं चीनी मिट्टी के सहित अन्य कई आइटम हस्तशिल्प मेले में रखे गए है।

Related Post