Latest News

रोटरी क्लब नीमच फुटबॉल स्पर्धा का फायनल संपन्न जूनियर अहीर ने मारी बाजी

Neemuch Headlines February 6, 2021, 9:00 pm Technology

नीमच । रोटरी क्लब नीमच व तोतला इन्फ्रा कन्ट्रकंशन प्रा.लि. द्वारा आयोजित फुटबॉल स्पर्धा का समापन दिनांक 6 फरवरी को राजैन्द्र प्रसाद स्टेडियम पर हुआ जहां ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल व अहीर जुनियर क्लब के बीच दोपहर 3.30 बजे खेले गये फाइनल मैच में जूनियर अहीर क्लब ने ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल को पेनल्टी शूट-आऊट में 5 -3 गोल के अंतर से हराया । बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे उपस्थित रहें, उक्त जानकारी देते हुए स्पर्धा के संरक्षक अनिल चौरसिया,सुशील जाधव व संयोजक रमेश खण्डेलवाल ने बताया कि दिनांक 3 फरवरी से फुटबॉल को बढावा देने के उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा स्कूली टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, जिसमें उन्नीस टीमों ने अपने खिलाड़ी मैदान में उतारे । यह मैच सेवन साईडर खेल के तहत खेले गए । आज के फाइनल मैच मे जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे मुख्यअतिथि थे । मैच के प्रारंभ में क्लब अध्यक्ष व रोटरी साथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लिया तत्पश्चात अध्यक्ष विजय जोशी ने फूटबॉल पर कीक मारकर मैच की शुरुआत की।

मुख्यअतिथि जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने अपने उधबोधन में कहा कि ,"खेल जीवन संवारने में मददगार होता हैं आप जितना समय खेल में देगे, मैदान में रहेंगे संवरते जाएंगे ।

नीमच रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्व. कालूराम जी सैनी की स्मृति में यह फूटबॉल स्पर्धा आयोजित की गई जो नये खिलाड़ियों को संवारने मे मददगार होगी और इन्ही खिलाड़ियों मे कोई कालूराम जी सैनी की तरह नीमच का नाम रोशन करेगा। " क्लब अध्यक्ष विजय जोशी ने स्वागत भाषण दिया व अतिथियों का स्वागत किया । स्पर्धा के संरक्षक अनिल चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कप्तान कालूराम जी सैनी बने ही फूटबॉल के लिए थे उन्होंने अपने खेल से बंगाल की फूटबॉल टीम मोहन बगान के खिलाड़ियों को भी आश्चर्यचकित कर दिया था ।

मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के सचिव राजेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जागेटिया स्पर्धा के संरक्षक अनिल चौरसिया, सुशील जाधव , संयोजक रमेश खण्डेलवाल, व वरिष्ठ रोटेरियन सतीश तोतला, पुरषोत्तम गुप्ता, अरविन्द गोयल,मधुसूदन खण्डेलवाल, प्रकाश मंडवारिया ने किया ।

विजेता-उपविजेता टीम को जिला कलेक्टर द्वारा शिल्ड व बेग, बेस्ट स्ट्राइकर, गोलकीपर, डिफेंडर व स्पर्धा में सहयोग प्रदान करनेवाले खिलाड़ियों व रेफरी को पुरस्कार प्रदान किएं । स्पर्धा में भाग लेन वाली प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गये । कार्यक्रम में जावद भाजपा मण्डलध्यक्ष सचिन गोखरु व कार्यवाहक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर विशेष रुप से उपस्थित रहे ।

Related Post